60-62th BPSC Pre 2017 Questions with solution

 

COMPLETE FREE BPSC COURSE

60-62th BPSC Pre 2017

Questions with solution

1.चीनी यात्री ‘सूंगवून’ ने भारत यात्रा की थीः । 

(1) 515 ई. से 520 ई

(2) 525 ई. से 529 ई. 

(3) 545 ई. से 552 ई. 

(4) 592 ई. से 597 ई. 

(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक 


2. निम्न में से किस हड़प्पकालीन स्थल से ‘हल’ का टेराकोटा प्राप्त हुआ? 

(1) धौलावीरा 

(2) बनावली 

(3) कालीबंगा 

(4) लोथल 

(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में. से एक से अधिक 


3. कलिंग नरेश खारवेल का संबंध थाः

(1) महामेघवाहन वंश से 

(2) चेदि वंश से 

(3) सातवाहन वंश से 

(4) रठ-भोजक वंश से 

(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक 


4. किस प्रकार की भूमि को ‘अप्रहत’ कहा जाता था? 

(1) बिना जोती हुई जंगली भूमि 

(2) सिंचित भूमि 

(3) घने जंगल वाली भूमि 

(4) जोती हुई भूमि 

(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक

5. ‘दीवान-ए-अर्ज’ विभाग संबंधित थाः

(1) शाही पत्राचार से. 

(2) विदेश विभाग से 

(3) रक्षा विभाग से 

(4) वित्त विभाग से 

(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक


6. ‘जयवन्त और दसावन’ प्रसिद्ध चित्रकार मुगल सम्राट के राजदरबारी थे: 

(1) अकबर 

(2) जहाँगीर 

(3) शाहजहाँ 

(4) औरंगजेब 

(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक 


7.बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था? 

(1) अलाउद्दीन हसन 

(2) फिरोज शाह 

(3) महमूद गवां

(4) आसफ खान 

(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक 


8. फारसी यात्री ‘अब्दुर्रज्जाक’ भारत में किस राज्य के शासनकाल में आया था? 

(1) देवराय I 

(2) कृष्ण देवराय I 

(3) देवराय II 

(4) कृष्णराय II

(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक। 

9. “मुसलमान यदि खुश और सन्तुष्ट हैं, तो भारत में ब्रिटिश शक्ति का महत्तम बचाव होगा।” यह किसने लिखा?

(1) हर्बट रिसले 

(2) लॉर्ड लिटन 

(3) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हंटर . 

(4) एच.एन. ब्रेल्सफोर्ड 

(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक 


10.1857 की क्रान्ति के दौरान बिहार में क्रान्तिकारियों का नेता कौन था? 

(1) नामदार खाँ 

(2) बाबू कुँवर सिंह 

(3) बिरसा मुण्डा 

(4) शंकर शाह 

(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक 


11. 1936 में लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सभा का प्रथम अध्यक्ष किसे चुना गया? (1) एन.जी.रंगा

(2) ई.एम.एस.नम्बूद्रिपाद 

(3) स्वामी सहजानन्द सरस्वती

(4) आचार्य नरेन्द्र देव 

(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक 


12. “मुझे विश्वास है कि कांग्रेस अपने विनाश की तरफ जा रही है और मेरी यह बड़ी , इच्छा भारत में रहते होगी कि इसके शांतिप्रिय निधन के लिये इसका सहायक बनूँ” यह किसने लिखा? 

(1) लॉर्ड लिटन । 

(2) लॉर्ड डफरिन 

(3) लॉर्ड कर्जन 

(4) लॉर्ड मिन्टो

(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक 


13. लन्दन में 13 मार्च, 1940 को सर माईकल ओ’ डायर को गोली से मारा गयाः

(1) मदनलाल धींगड़ा 

(2) एम.पी.टी. आचार्य 

(3) वी.डी. सावरकर 

(4) उधम सिंह 

(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक 


14. 1919 में जब मॉण्टेग्यू- चेम्सफोर्ड अधिनियम पास हुआ था, तब इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री कौन था? 

(1) लॉयड जॉर्ज 

(2) जॉर्ज हैमिल्टन 

(3) सर सैमुअल हौर 

(4) लॉर्ड सैलिसबरी 

(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक


15.”भारतीय क्रान्ति की जननी’ किसे कहा जाता है। 

(1) श्रीमती एनी बेसेन्ट 

(2) स्नेहलता वाडेकर

(3) सरोजिनी नायडू 

(4) मैडम भिखाजी रूस्तम कामा । 

(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक

Leave a Reply