6 October Jharkhand Current Affairs
  • Post author:

      Page Contents

      मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना

      • इस योजना के तहत झारखंड के उत्कृष्ट, स्वच्छ , स्वस्थ पंचायत और ग्राम सभा को पुरस्कृत किया जाएगा। 
      • पुरस्कार के रूप में चार लाख से 20 लाख रुपया दिया जाएगा
      • झारखंड के सभी ग्राम पंचायत में 10-10 चापाकल लगाए जाएंगे
      • इसमें तीन कैटेगरी में पुरस्कार दिया जाएगा 
        • उत्कृष्ट पंचायत पुरस्कार तथा  स्वच्छ व स्वस्थ पंचायत ग्राम योजना में सभी जिले से एक-एक पंचायत का चयन होगा जिन्हें 10-10 लाख मिलेंगे 
        • वहीं पांचो प्रमंडल में एक-एक प्रखंड पंचायत को 15-15 लाख मिलेगा 
        • जबकि दो जिला परिषद का भी चयन होगा जिन्हें 20-20 लाख मिलेगा
      • इसके अलावा ग्राम सभा प्रोत्साहन योजना में 48 ग्राम सभा का चयन किया जाएगा जिन्हें 4 -4 लाख मिलेंगे। 

      झारखंड राज्य फसल राहत योजना :

      • प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावित फसल की  क्षति पर किसानों को राहत राशि दिया जाएगा 
      • 30 से 50% फसल क्षति होने पर प्रति एकड़ ₹3000 
      • 50% से अधिक की क्षति होने पर प्रति एकड़ ₹4000

       

      कैंसर और रेबीज  अधिसूचित बीमारी घोषित

      • कैंसर और रेबीज को अधिसूचित बीमारी घोषित किया गया 
        • अब इन दोनों बीमारियों को किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में इलाज करने से पूर्व इसकी सूचना सरकार को देनी होगी 
        • 2030 तक देश से रेबीज को खत्म करना है।

      Leave a Reply