3.धुवा धंधा (कांचा माँगेक धंधा )
मुख्य पात्र – डॉ नारायण बाबू(समाजसेवी डाक्टर )
अन्य पात्र – कंपाउंडर कीसुनवा
उल्लेख – इस कहानी में खर्चा मांगने का धंधा के बारे में बताया गया है कि किस तरह से आदमी का औकात(ताकत )के अनुसार उन्हें लोगों के द्वारा पैसा दिया जाता है.इसमें भीख रंगदारी एवं पूजा पाठ के नाम पर चंदा इकट्ठा करने का जिक्र किया गया है.
एक नेक इमानदार डॉक्टर बहुत ही कम फीस एवं फ्री में गरीब दुखी(भिखारी एवं कोढ़ रोगी) का इलाज करता है.डॉ नारायण बाबू इतना रहम दिल इसलिए है क्योंकि उसने बहुत दुख से डॉक्टरी की पढ़ाई कंप्लीट की थी. पिता के मरने के बाद उसकी विधवा(राँड़) मां ने अपने गहने बेचकर उसे पढ़ाया था और अपने बेटे को कहा था कि बेटा तुम गरीब निसहाय लोगों का हमेशा मदद करना मुझे पूरा विश्वास है कि तुम्हारा ईमान जिंदा रहेगा।
गोस्वामी तुलसीदास : परहित सरिस धर्म नहिं यानी कि दूसरों की भलाई से बढ़कर कोई धर्म नहीं
3. धुवा-धंधा
1Q. धुवा- धुंधा कहनी केकर लिखल लागे? विनोद कुमार
2Q.धुवा-धंधा कहनी कोन किताबे सामिल हे? सोंध -माटी
3Q. धुवा-धुंधा कोन रकमेक कहनी लागे? मनोवैज्ञानिक
4Q. धुवा-धंधा कहनीक मुइख पात्र लागे? डॉ नारायण बाबू(समाजसेवी डाक्टर)
5Q.डॉ नारायण बाबूकर पेशा की है? डाक्टरी
6Q.धुवा धंधा कहनीञ कइगो पात्र हथ?
-
डा0 नारायन,किसन ,भिखारी,दू बाबू ,रिक्सावाला ,4 रंगदार लड़के
7Q. धुवा धंधा कहनीञ मैं कंपाउंडर का नाम क्या है ? कीसुनवा
8Q.दे दाई बाबू चार पैसा दान, पाइवे बाबू पुनेक नाम भिखारी के द्वारा ऐसा किसे कहा जाता है ? किशनवा को
9Q. “इधर काहे आता है, रोज-रोज का धंधा बना लिया है, हटो यँहा से आज चेंज नहीं है” यह भिखारि को किसके द्वारा कहा गया ? किशनवा के द्वारा
10Q. भीखारी कोन रोग (बीमारी ) से ग्रसित (पीड़ित) हे? कोढ़
11Q.डॉ नारायण बाबू भिखारियों का इलाज करने में कितना रुपया लेता था ? फ्री में
12Q. डाक्टर देवता हे देवता’ ई कोन कहल हे? भीखारी
13Q. भिखारी को भगाने के कारण डॉक्टर, किसनवा के साथ क्या करते हैं ? डांटते हैं
14Q.धुवा धंधा कहानी के कौन सा पात्र अपने आप को रोगी का सेवक बताता है ? डॉ नारायण
15Q.रोगी के सेवक कोन कहा हे? डाक्टर
16Q. डाक्टर कइसन घारेक बेटा रहे? गरीब घारेक बेटा
17Q. नारायण को किसने पढ़ाया लिखाया था ? उसकी मां ने
18Q.डॉ नारायण का चरित्र कैसा था ? ईमानदार
19Q. रिक्सावाला के टीसन से लानल दुगो बाबु कतना भाड़ा देल रहथ? दु रूपिया
20Q.दुगो बाबु जो डॉक्टर के क्लीनिक में स्टेशन से आए थे उनका रिक्शेवाले का भाड़ा कितना हुआ था ? 4 रुपया
21Q.अबे जाता है कि नही, मुँह लगाता हैरिक्सावाला के कहला ? एकबाबु जो डॉक्टर के क्लीनिक में स्टेशन से आए थे
22Q.डॉक्टर साहब के क्लीनिक में चार लड़के आकर उनसे कितना चंदा मांगते हैं ? ₹500
23Q.डॉक्टर साहब के क्लीनिक में चार लड़के आकर उनसे चंदा किसके लिए मांगते हैं ? रंगदारी (कहानी में वर्णित नहीं है)
24Q.बिहाने भीखारी अलमुनियम के डूभा लेके डॉक्टर के दुवारिए में कितना बजे पहुँचल? 6 बजे