APRIL 2022 CURRENT AFFAIRS,
देश के सबसे बड़े एक्सचेंज में एल्गोरिथम घोटाले(algorithm scam) के मद्देनजर, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने स्टॉक एक्सचेंजों जैसे बाजार अवसंरचना संस्थानों (MII-market infrastructure institutions) में शासन मानदंडों की समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन किया है।
- छह सदस्यीय पैनल की अध्यक्षता जी महालिंगम करेंगे
- पैनल को गवर्निंग बोर्ड और एमआईआई की समितियों की भूमिका को मजबूत करने के उपायों का सुझाव देना है।