SEBI ने स्टॉक एक्सचेंजों में शासन मानदंडों की समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन किया है।

 APRIL 2022  CURRENT AFFAIRS,

देश के सबसे बड़े एक्सचेंज में एल्गोरिथम घोटाले(algorithm scam) के मद्देनजर, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने स्टॉक एक्सचेंजों जैसे बाजार अवसंरचना संस्थानों (MII-market infrastructure institutions) में शासन मानदंडों की समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन किया है।

  • छह सदस्यीय पैनल की अध्यक्षता जी महालिंगम  करेंगे
  • पैनल को गवर्निंग बोर्ड और एमआईआई की समितियों की भूमिका को मजबूत करने के उपायों का सुझाव देना है।

Leave a Reply