27 APRIL 2022 JHARKHAND CURRENT AFFAIRS
- झारखंड में सरस्वती वाहिनी संचालन समिति(Saraswati Vahini Steering Committee) वेंडर के रूप में अब काम करेगी
- इन्हें अब 3 महीने की अग्रिम राशि(advance amount) मिलेगी, जिससे वे मध्यान्ह भोजन से संबंधित सामग्री खरीद सकेगी और स्कूलों में मिड डे मील का संचालन हो सकेगा
सरस्वती वाहिनी क्या है ? (What is Saraswati Vahini ? )
- झारखंड में सरकारी स्कूली बच्चों के लिए भोजन पकाने और साग, सब्जी-अंडे का इंतजाम करने का काम गांवों की स्थानीय महिलाएं करती हैं। इन्हें सरस्वती वाहिनी के नाम से जाना जाता है।
- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ(National University of Study and Research in Law – NUSRL,RANCHI ) ने अपराधिक कानून फॉरेंसिक विज्ञान और अपराधिक जांच से संबंधित अकादमिक सहयोग के लिए झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया है
- प्रिया कुमारी – झारखंड राज्य क्रिकेट महिला टीम की खिलाड़ी है