6th JPSC PRE 2016 PAPER 2 Questions

 

JPSC छठी संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (द्वितीय पत्र)-2016

6th Jharkhand Joint Civil Services Preliminary Examination-2016 PAPER 2 Questions

1. सन् 2011 में सम्पन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर छउआ थाः 

(A) शिशु हिरण 

(B) शिशु हाथी 

(C) शिशु भालू 

(D) इनमें कोई नहीं 

2. झारखण्ड की सबसे पहली महिला जिन्होंने माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की: 

(A) बछेन्द्री पाल 

(B) प्रमलता अग्रवाल 

(C) अरुणा मिश्रा 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

3. मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम अवस्थित है: 

(A) जमशेदपुर 

(B) धनबाद 

(C) सिमडेगा

(D) बोकारो 

4.छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की…………… के तहत अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति भूमि के हस्तांतरण पर प्रतिबंध प्रदान की गई है।

(A) 46

(B) 72 

(C) 48 

(D) 42 

5. धारा 46 के तहत बेदखली का समय, वर्ष है,जिसके तहत इस अवधि के समाप्ति के बाद प्रतिकूल कब्जे में रही भूमि का हस्तांतरण परिपूर्ण होगा। 

(A) 10

(B) 8 

(C) 5

(D) 12 

6. वर्ष 2016 में विश्व बैंक एवं DIPP के अनुसार व्यापार सुगमीकरण में भारतीय राज्यों में झारखण्ड का स्थान है: 

(A) प्रथम

(B) पंचम

(C) सप्तम

(D) तृतीय

7. झारखण्ड सरकार की नई औद्योगिक नीति (2016) ने ग्रामीण विद्युतीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विद्युतीकरण का लक्ष्य

(A) 70% विद्युतीकरण 2017 तक 

(B) 80% विद्युतीकरण 2017 तक 

(C) 90% विद्युतीकरण 2017 तक

(D) 100% विद्युतीकरण 2017 तक

 8. झारखण्ड सरकार की 2016 औद्योगिक नीति के लागू रहने की अवधि है: 

(A) 5 वर्ष

(B) 10 वर्ष 

(C) 15 वर्ष 

(D) 1 वर्ष 

9. नई औद्योगिक नीति (2016) के अंतर्गत सीमेंट क्षेत्र में वृहद परियोजना के लिए न्यूनतम पूंजी निवेश की आवश्यकता है: 

(A) ₹110 करोड़ 

(B) ₹200 करोड़

(C) ₹300 करोड़ 

(D) ₹500 करोड़ 

10. 2008 की  पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास नीति के अनुसार राज्य-स्तरीय पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास परिषद् की बैठक कम-से-कम ……… एक वर्ष में होगी। 

(A) एक बार 

(B) दो बार

(C) तीन बार 

(D) चार बार 

bygoogle.js?client=ca-pub-5326498921069556″>
<ins class=" adsbygoogle style="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-5326498921069556" data-ad-slot="7848313971"> bygoogle” data-ad-client=”ca-pub-5326498921069556″ data-ad-format=”fluid” data-ad-layout=”in-article” data-ad-slot=”7848313971″ style=”display: block; text-align: center;”>
bygoogle = window. bygoogle || []).push({});

11. संथाल परगना अधिनियम, 1949 की धारा …………. के तहत, जमीन जो किसी भी रूप में दर्ज नहीं किया गया है, वो मूल रैयत का जोत (निजी जोत) या मूल रैयती जोत (अधिकृत जोत) माना जाएगा। 

(A) 9

(B) 8 

(C) 7

(D) 10

12. संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 की धारा 33 के अंतर्गत कोई भी बंजर भूमि का बंदोबस्ती रद्द करने के योग्य है, अगर उसमें ……… वर्ष तक कृषि न किया गया हो।

(A) 4

(B) 6

(C) 5

(D) 8 

13. संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 की धारा 22 के तहत, एक रैयत किस परिस्थिति में अपने जोत भूमि को एसडीओ और मुखिया जी या मूल रैयत को सूचना देकर अस्थायी रूप से कृषि हेतु न्यास में रख सकता है? 

(A) गांव से अस्थायी अनुपस्थिति की स्थिति में | 

(B) हल चलाने लायक बैलों की कमी की स्थिति में

(C) रैयत के विधवा या नाबालिग होने की र स्थिति में

(D) इनमें से सभी

 14. भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन अधिनियम, 2013 के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप परियोजना के लिए जमीन के अधिग्रहण के वास्ते कितने प्रतिशत लोगों की स्वेच्छा का प्रावधान है? 

(A) 50%

(B) 60%

 (C) 70%

(D) 80% 

15. भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन अधिनियम, 2013 के तहत भूमि का स्वामी किसे माना जाता है? 

(A) भूमि रिकार्ड में स्वामी का नाम दर्ज हो 

(B) जंगल अधिकार को जंगल अधिकार अधिनियम, 2006 में मान्यता

(C) पट्टा अधिकार का मालिक 

(D) ऊपर के सभी

16. मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना की शुरुआत झारखण्ड में किस वर्ष की गई? 

(A) 2011

(B) 2013 

(C) 2014

(D) 2015 

17. सी.ए.एम.पी.ए. (CAMPA) से तात्पर्य है: 

(A) झारखण्ड प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण 

(B) झारखण्ड अवनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकारण

(C) झारखण्ड प्रतिपूरक संघ कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण

(D) इनमें से कोई नहीं 

18. झारखण्ड सरकार ने राज्य के विभिन्न वन्यजीव अभयारण्यों में ……. वर्ष की अवधि के लिए वन्यजीव प्रबंधन योजना शुरू की है। 

(A) 5 वर्ष 

(B) 6 वर्ष 

(C) 4 वर्ष 

(D) 10 वर्ष 

 19. राष्ट्रीय हरित मिशन, भारत निम्नलिखित में से किस राज्य में मौजूदा वनों का घनत्व में सुधार करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है? 

(A) झारखण्ड

(B) मध्य प्रदेश 

(C) दोनों राज्यों में 

(D) इनमें कोई नहीं 

20. झारखण्ड राज्य गंगा नदी संरक्षण प्राधिकरण…… में गठित की गयी है। 

(A) 2008 

(B) 2010 

(C) 2009

(D) 2011 

bygoogle.js?client=ca-pub-5326498921069556″>
<ins class=" adsbygoogle style="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-5326498921069556" data-ad-slot="7848313971"> bygoogle” data-ad-client=”ca-pub-5326498921069556″ data-ad-format=”fluid” data-ad-layout=”in-article” data-ad-slot=”7848313971″ style=”display: block; text-align: center;”>
bygoogle = window. bygoogle || []).push({});

21. ‘गायब होता हुआ देश’ उपन्यास के लेखक हैं: 

(A) निर्मला पुतुल 

(B) रजत वर्मा 

(C) श्रवण कुमार गोस्वामी

(D) रणेन्द्र 

22. ‘कोचे कड़बा’ नाटक के रचनाकार हैं:

(A) सोलेमान मुरमू 

(B) नारायण सोरेन 

(C) पंचानन मारडी 

(D) रघुनाथ मुरमू

23. ‘खेरवाल बांशो धोरोम पुथी’ के रचयिता हैं:

(A) फादर पीटरलाल एक्का 

(B) स्टीफन हिकिम मुरमू 

(C) मांझी रामदास टुडू

(D) डोमन हांसदा 

24. ‘आदि धर्म’ पुस्तक के रचनाकार हैं:

(A) रघुनाथ मुरमू 

(B) गुरबचन सिंह 

(C) रामदयाल मुण्डा 

(D) निर्मल मिंझ 

25. किस साहित्यकार की जन्मशती 2016 में है? 

(A) वंदना टेटे 

(B) रामस्वार्थ सिंह

(C) दिनेश्वर प्रसाद 

(D) राधाकृष्ण 

26. बिहार स्पंज आयरन संयंत्र अवस्थित है:

(A) आदित्यपुर 

(B) सोनारी 

(C) चांडिल

(D) तमाड़ 

27. भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम ‘मुख्यमंत्री जन वन योजना’ को प्रारंभ किया गया? 

(A) बिहार 

(B) झारखण्ड 

(C) छत्तीसगढ़ 

(D) केरल 

28. झारखण्ड में विधवाओं के लिए लागू भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल निर्मित किये जाने वाले आवासों  की संख्या है:

(A) 8,000

(B) 9,000

(C) 10,000

(D) 11,000 

29. झारखण्ड सरकार द्वारा ‘योजना बनाओ’ प्रयास की शुरुआत कब की गयी? 

(A) 2011

(B) 2013

(C) 2014

(D) 2016 

30. झारखण्ड सरकार ने विनिर्माण क्षेत्र से जुड़े  श्रमिकों के लाभ के लिए ‘सरस्वती योजना’ की शुरुआत किस वर्ष में की?

(A) 2011 

(B) 2015

(C) 2013

(D) 2014

bygoogle.js?client=ca-pub-5326498921069556″>
<ins class=" adsbygoogle style="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-5326498921069556" data-ad-slot="7848313971"> bygoogle” data-ad-client=”ca-pub-5326498921069556″ data-ad-format=”fluid” data-ad-layout=”in-article” data-ad-slot=”7848313971″ style=”display: block; text-align: center;”>
bygoogle = window. bygoogle || []).push({});

31. झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानियों में प्रथम शहीद होने का गौरव किस सेनानी को प्राप्त है?

(A) बिरसा मुण्डा

(B) तेलंगा खड़िया 

(C) तिलका मांझी

(D) सिद्ध और कान्हु 

32. झारखण्ड में प्रथम परमवीर चक्र की उपाधि से गौरवान्वित किया गया था

(A) अल्बर्ट एक्का 

(B) बिरसा मुण्डा 

(C) तिलका मांझी 

(D) जतरा उरांव 

33. स्वतंत्रता सेनानी पोटो सरदार किस जनजाति से संबंधित थे?

(A) उरांव

(B) गोंड 

(C) मुण्डा 

(D) नागवंशी 

 

34. ‘मरांग गोमके’ किसे कहा जाता है?

(A) जयपाल सिंह

(B) के. एस. सिंह

(C) शिबू सोरेन 

(D) बिरसा मुण्डा 

35. 1954 के छोटानागपुर संयुक्त संघ का अध्यक्ष कौन था?

(A) सत्यदेव साहु 

(B) सुखदेव महतो

(C) राम नारायण खलखो प्रजा का

(D) एम. एल. अग्रवाल 

 36. प्रारंभिक काल में इनमें से कौन मुण्डा जनजाति के भूईहरी-पहड़ा के अधिकारी नहीं थे? 

(A) कुवर

(B) लाल

(C) कार्ता

(D) पाट-मुण्डा 

37. नागवंशी शासक राजा दुर्जन शाल ने 1628 में मुगल सम्राट जहांगीर को वार्षिक कर देना स्वीकार किया था। वार्षिक कर की राशि थी 

(A) ₹7,000

(B) 39,000

(C) ₹6,000

(D) ₹5,000

38. प्रारंभिक काल में महतो के कार्यभार से पहले उरांव ग्रामों का पुरोहित एवं लौकिक प्रधान कौन था? 

(A) पुजार

(B) बैगा 

(C) गौरेत

(D) इनमें कोई नहीं 

39. संथाल के सामुदायिक व्यवस्था में मांझी का उपप्रधान कौन था? 

(A) प्रधान

(B) बैगा 

(C) पारानिक 

(D) गौरेत

 40. मुण्डा मानकी व्यवस्था को किस अंग्रेज पदाधिकारी ने मंजूरी दिया था?

(A) थोमासन

(B) कारलाएल 

(C) क्लीवलैंड

(D) थेमस विल्किंसन 

bygoogle.js?client=ca-pub-5326498921069556″>
<ins class=" adsbygoogle style="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-5326498921069556" data-ad-slot="7848313971"> bygoogle” data-ad-client=”ca-pub-5326498921069556″ data-ad-format=”fluid” data-ad-layout=”in-article” data-ad-slot=”7848313971″ style=”display: block; text-align: center;”>
bygoogle = window. bygoogle || []).push({});

41. वर्ष 2016 के पद्मश्री से अवार्ड झारखण्ड से किस पर्यावरणविद को सम्मानित किया गया है? 

(A) शिवलाल सागर 

(B) डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद

(C) सिमोन उरांव

 (D) अशोक भगत 

42. सन् 2016 में झारखण्ड विधान सभा के द्वारा किस विधायक को उत्कृष्ट विधायक

के रूप में सम्मानित किया गया था? 

(A) प्रदीप यादव

(B) बिरंची नारायण 

(C) स्टीफन मरांडी 

(D) जोबा मांझी 

43. सन् 2015 के गणतंत्र दिवस समारोह में जिस झांकी को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था, वह था 

(A) मलूटी मंदिर 

(B) रजरप्पा मंदिर 

(C) देवघर मंदिर

(D) बासुकीनाथ 

44. किस वस्तु के सीधा लाभ स्थानांतरण में झारखण्ड देश का पहला राज्य बना है? 

(A) चीन

(B) दाल

(C) खाद्य तेल 

(D) केरोसिन तेल

45. ऊर्जा गंगा जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइपलाइन झारखण्ड के किस जिले से नहीं गुजरेगी? 

(A) धनबाद

(B) बोकारो 

(C) पूर्वी सिंहभूम 

(D) प. सिंहभूम 

46. कौन-सा कथन ढोकलो-सोहेर महासमिति के लिए सही नहीं है?

(A) पंचायती राज एलेक्सन का विरोध

(B) पंचायती राज का समर्थन किया । 

(C) जाति प्रथा का समर्थन किया 

(D) मुण्डा-मानकी व्यवस्था को स्वीकार करना 

47. जिसने जंगल को  साफ किया और खेती के लिए तैयार किया उस परिवार को क्या कहते हैं? 

(A) भूइन्हारस् 

(B) चलो पच्चो 

(C) बैगा

(D) पुजार 

48. ग्रामीण शासकीय व्यवस्था में बैगा का क्या कार्य है?

(A) ग्रामीण देवताओं को शांत करना 

(B) ग्राम सेवक का काम करना 

(C) बढ़ई का काम करना

(D) लोहार का काम करना 

49. झारखण्ड के सदान का मुख्य व्यवसाय क्या है? 

(A) शिकार

(B) खेती 

(C) व्यापार

(D) बुनाई करना 

 50. निम्नलिखित भाषाओं में से कौन-सी भाषा झारखण्ड के आदिवासी समुदाय से विलुप्त हो गयी है? 

(A) मुण्डारी 

(B) कुरुख

(C) खड़िया

(D) असुरी 

bygoogle.js?client=ca-pub-5326498921069556″>
<ins class=" adsbygoogle style="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-5326498921069556" data-ad-slot="7848313971"> bygoogle” data-ad-client=”ca-pub-5326498921069556″ data-ad-format=”fluid” data-ad-layout=”in-article” data-ad-slot=”7848313971″ style=”display: block; text-align: center;”>
bygoogle = window. bygoogle || []).push({});

51. आपदा प्रबंधन के ज्ञान-सह-प्रदर्शन केंद्र (सृजन) का मुख्य कार्य है। 

(A) ज्ञान-सह-प्रदर्शन

(B) जागरूकता फैलाना1 

(C) स्थानीय आवश्यकता के आधार पर जानकारी प्रदान करना

(D) इनमें से सभी

52. इनमें से किस वर्ष, झारखण्ड राज्य ने वर्षा की कमी के कारण गंभीर सूखे का अनुभव किया?

(A) 2001

(B) 2005 

(C) 2010

(D) 2006 

53. आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की कौन-सी धारा ………. राज्य के राज्यपाल को राज्य में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) की स्थापना करने की शक्ति प्रदान करता है? 

(A) धारा 14 (1) 

(B) धारा 15 

(C) धारा 16

(D) इनमें कोई नही

54. झारखण्ड का पहला वाई-फाई ग्राम निम्नलिखित में से किस प्रखण्ड में स्थित है? 

(A) इचाक 

(B) कसमार 

(C) चौपारण

(D) गोविंदपुर 

55. हाल ही में देश के पहले खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए झारखण्ड राज्य एवं निम्नलिखित में से किसके बीच एम.ओ.यू. संपन्न हुआ है?

(A) सी.सी.एल.

(B) सेल

(C) एन.टी.पी.सी.

(D) टिस्को 

56. जलवायु के प्रमुख घटक, जो झारखण्ड राज्य के वन क्षेत्र के जलवायु को प्रभावित कर रहे हैं:

(A) आधारभूत संरचना के विकास की कमी

(B) जंगल में आग 

(C) सिंचाई की कमी 

(D) इनमें से कोई नहीं 

57. झारखण्ड राज्य में, जंगलों के ‘सुरक्षित वन’ के रूप में वर्गीकृत करने का उद्देश्य है? 

(A) बिना अनुमति सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध 

(B) सभी गतिविधियों की छूट 

(C) सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध 

(D) इनमें से कोई नहीं

58. NIDM की रिपोर्ट के अनुसार, झारखण्ड राज्य ही में कितने प्रकार के जलवायु क्षेत्र मौजूद हैं? 

(A) 4

(B) 3

(C) 5

(D) 1

 59. झारखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (JSDMA) किस वर्ष में गठित की गयी थी? 

(A) 2009

(B) 2011

(C) 2008

(D) 2010 

60. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) का नेतृत्व कौन करता है? 

(A) जिला दंडाधिकारी 

(B) जिला समाहर्ता 

(C) A और B दोनों 

(D) इनमें कोई नहीं 

bygoogle.js?client=ca-pub-5326498921069556″>
<ins class=" adsbygoogle style="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-5326498921069556" data-ad-slot="7848313971"> bygoogle” data-ad-client=”ca-pub-5326498921069556″ data-ad-format=”fluid” data-ad-layout=”in-article” data-ad-slot=”7848313971″ style=”display: block; text-align: center;”>
bygoogle = window. bygoogle || []).push({});

61. भारतीय कृषि में जलवायु परिवर्तन नॉलेज नेटवर्क (CCKNIA) महाराष्ट्र, झारखण्ड और ओडिशा तीन राज्यों में वर्ष ………….. में शुरू किया गया था। 

(A) 2012

(B) 2011 

(C) 2013

(D) 2014 

62. झारखण्ड राज्य मुख्यतः किस जलवायु क्षेत्र के तहत आता है? 

(A) उष्णकटिबंधीय मानसून 

(B) उष्णकटिबंधीय नमी

(C) A और B दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं

63. किसके सहयोग से झारखण्ड राज्य जलवायु  केंद्र स्थापित कर दिया गया है?

(A) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू.टी.ओ.) 

(B) अम्नेस्टी इंटरनेशनल 

(C) संयुक्त राष्ट्र विकास संघ (यू.एन.डी.पी) 

(D) इनमें से कोई नहीं

64. जलवायु परिवर्तन पर झारखण्ड कार्य योजना किस वर्ष प्रकाशित हुई?

(A) 2013

(B) 2014 

(C) 2015

(D) 2011

65. झारखण्ड जलवायु परिवर्तन कार्य योजना रिपोर्ट (2014) के अनुसार सबसे संवेदनशील जिला कौन है?

(A) पूर्वी सिंहभूम

(B) सराईकेला-खरसावां 

(C) राँची

(D) बोकारो 

66. संथाली का प्रथम छोटी कहानी का संग्रह था:

(A) हैण्डमावक अटो 

(B) कुकमु

(C) महिला चेचेत दाई 

(D) समीर 

67. ‘लांगड़े’ क्या है?

(A) वाद्य यंत्र 

(B) एक प्रकार का नृत्य 

(C) जादू का प्रकार 

(D) A और B दोनों का 

68. कजली कब गाया जाता है? 

(A) रबी फसल के समय 

(B) होली में 

(C) वर्षा ऋतु में 

(D) चैत्र मास में 

69. टांगीनाथ केन्द्र था

(A) वैष्णव धर्म 

(B) पशुपति संप्रदाय 

(C) बौद्ध धर्म

(D) जैन धर्म 

70. ‘धुमकुरिया’ किस जनजाति की सामाजिक संस्था है? 

(A) उरांव

(B) हो

(C) गोंड

(D) कोल 

bygoogle.js?client=ca-pub-5326498921069556″>
<ins class=" adsbygoogle style="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-5326498921069556" data-ad-slot="7848313971"> bygoogle” data-ad-client=”ca-pub-5326498921069556″ data-ad-format=”fluid” data-ad-layout=”in-article” data-ad-slot=”7848313971″ style=”display: block; text-align: center;”>
bygoogle = window. bygoogle || []).push({});

71. झारखण्ड सिंगल विंडो क्लीयरेंस कानून किस सन् में लागू हुआ? 

(A) 2016 

(B) 2014

(C) 2013

(D) 2015

72. बोकारो इस्पात संयंत्र का निर्माण हुआ था …… के सहयोग से। 

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) जर्मनी 

(C) इंग्लैंड 

(D) रूस

73. जेएसएमडीसी द्वारा स्थापित ग्रेनाइट पॉलिशिंग उद्योग अवस्थित है: 

(A) तुपुदाना (राँची) 

(B) मधुपुर 

(C) पाकुड़

(D) सराईकेला

74. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लि. का  डीजल इंजन संयंत्र, अवस्थित है:

(A) बोकारो

(B) आदित्यपुर 

(C) कांड्रा

(D) राँची

75. भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक निर्माण क्लस्टर की स्वीकृति की है ….. में। 

(A) आदित्यपुर 

(B) तुपुदाना 

(C) जसीडीह

(D) बोकारो 

76. झारखण्ड के किस जिले में आदिवासी जनसंख्या सबसे अधिक है? 

(A) पश्चिमी सिंहभूम 

(B) पूर्वी सिंहभूम 

(C) दुमका 

(D) लोहरदगा

77. सोहराई त्योहार दिपावली के दूसरे दिन  झारखण्ड में किसके महिमा में मनाई जाती है? 

(A) खेती धन 

(B) जंगल धन

(C) खन्न धन 

(D) जानवर धन 

78. बाबूलाल मरांडी ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री पद संभालते ही, कौन-से जिले को उप-राजधानी के रूप में विकसित करने का ऐलान किया? 

(A) लोहरदगा

(B) सिमडेगा 

(C) दुमका

(D) सराईकेला

79. ‘हिल असेंबली प्लान’ किसके द्वारा आदिवासी  उन्नति के लिए किया गया था? 

(A) टी. विलिंसन

(B) क्लीवलैंड 

(C) लॉर्ड विलियम बेंटिक 

(D) लॉर्ड मैकाले

80. संथालों में विवाह का सबसे सामान्य रूप कौन-सा है? 

(A) इतूत

(B) सांगा 

(C) निर-बलोक

 

bygoogle.js?client=ca-pub-5326498921069556″>
<ins class=" adsbygoogle style="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-5326498921069556" data-ad-slot="7848313971"> bygoogle” data-ad-client=”ca-pub-5326498921069556″ data-ad-format=”fluid” data-ad-layout=”in-article” data-ad-slot=”7848313971″ style=”display: block; text-align: center;”>
bygoogle = window. bygoogle || []).push({});

81. निम्नलिखित में से कौन-सा जलप्रपात-नदी युग्म सम्मिलित नहीं है? 

(A) हुण्डरू-स्वर्णरेखा 

(B) जोन्हा-राहु 

(C) दसोंग-कांची

(D) लोध-बराकर

82. तिलैया बांध किस नदी पर निर्मित है: 

(A) दामोदर 

(B) बराकर 

(C) कोनार

(D) उसरी 

83. पारसनाथ पहाड़ी की ऊंचाई क्या है? 

(A) 1600 मीटर 

(B) 1565 मीटर

(C) 1365 मीटर 

(D) 1260 मीटर

 84. तुरामडीह से  किस खनिज का खनन होता है?

(A) कायनाइट 

(B) आस्बेस्टोस 

(C) अभ्रक

(D) एस्बेस्टस

 85. बैंटोनाइट निक्षेप झारखण्ड में पाया जाता है:

(A) पश्चिमी सिंहभूम 

(B) लोहरदगा 

(C) साहेबगंज

(D) जामताड़ा

 86. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की धारा 71A, जो अनुसूचित जनजातियों के गैरकानूनी रूप से अंतरण किए गए जमीन में अनुसूचित जनजाति के सदस्यों का अधिकार बहाल करने की शक्ति प्रदान करता है, इसे …. कानून द्वारा डाला गया है। 

(A) सिविल प्रक्रिया संहिता (1859 का सप्तम अधिनियम) 

(B) बिहार अनुसूचित क्षेत्र नियम, 1969 

(C) A और B दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं

87. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 के अंतर्गत एक कन्या खुंट-कट्टीदार कोः 

(A) पैतृक संपत्ति पर उत्तराधिकार के अधिकार अपवर्जित हैं 

(B) पुरुषों के समान अधिकार प्राप्त है

(C) खुंट-कट्टीदार अधिकार प्राप्त है 

(D) इनमें से कोई नहीं 

88. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1869 के अंतर्गत पद ‘भूईहरी रैयती’ की परिभाषा में सम्मिलित किया गया है: 

(A) मुण्डा को 

(B) भूतखेत को 

(C) उरांव को

(D) इनमें कोई नहीं 

89. संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 के तहत, खास गांव से तात्पर्य एक ऐसे गांव से है जहां

(A) कोई मूल रैयत न हो 

(B) कोई मुखिया न हो 

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं 

90. संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 के तहत गांव के मुखिया का पद 

(A) हस्तांतरणीय 

(B) अहस्तांतरणीय

(C) वंशानुगत 

(D) इनमें कोई नहीं 

bygoogle.js?client=ca-pub-5326498921069556″>
<ins class=" adsbygoogle style="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-5326498921069556" data-ad-slot="7848313971"> bygoogle” data-ad-client=”ca-pub-5326498921069556″ data-ad-format=”fluid” data-ad-layout=”in-article” data-ad-slot=”7848313971″ style=”display: block; text-align: center;”>
bygoogle = window. bygoogle || []).push({});

91. पश्चिमी सिंहभूम में अवस्थित चिड़िया प्रसिद्ध है:

(A) पक्षी अभ्यारण्य 

(B) भेड़िया अभ्यारण्य 

(C) लौह अयस्क खनन 

(D) इनमें से कोई नहीं 

92. झारखण्ड के किस जिले में लाह का सबसे  अधिक उत्पादन होता है?

(A) राँची

(B) खूटी 

(C) पश्चिमी सिंहभूम 

(D) गुमला 

93. झारखण्ड में प्रति व्यक्ति वन एवं पेड़ों का आच्छादन है: 

(A) 0.08 हेक्टेयर

(B) 1.08 हेक्टेयर 

(C) 2.08 हेक्टेयर 

(D) 3.08 हेक्टेयर

94. शहीद निर्मल महतो पार्क जिसे झारखण्ड के झारपार्क प्रोग्राम में सम्मिलित किया गया, ये जिले हैं: 

(A) राँची

(B) पूर्वी सिंहभूम 

(C) हजारीबाग 

(D) पलामू

 95. रजरप्पा किन नदियों के संगम पर अवस्थित है?

(A) दामोदर-भेड़ा 

(B) दामोदर-खेरभूखी

(C) दामोदर-बराकर 

(D) दामोदर-कोनार 

96. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस) की स्थापना हुई थी? 

(A) 1926

(B) 1925

(C) 1927

(D) इनमें कोई नहीं 

97. राँची विश्वविद्यालय की स्थापना किस विश्वविद्यालय से अलग करके हुई थी?

(A) बिहार विश्वविद्यालय

(B) पटना विश्वविद्यालय 

(C) मगध विश्वविद्यालय

(D) इनमें से कोई नहीं 

98. एक्स.एल.आर.आई. जमशेदपुर की स्थापना की थी: 

(A) टाटा संस 

(B) मेरी सोसाइटी 

(C) सोसाइटी ऑफ जीसस

(D) सर रतन टाटा ट्रस्ट 

99. झारखण्ड की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी जिसने ओलंपिक खेला

(A) अंसुता लकड़ा 

(B) निक्की प्रधान 

(C) सावित्री पूर्ती

(D) समुराई टेटे 

100. सन् 2016 में किस खिलाड़ी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया? 

(A) एम. एस. धोनी 

(B) झानू हांसदा 

(C) दीपिका कुमारी

(D) सिलवानिस डुंगडुंग