• 1628 ई. को शाहजहाँअबुल मुज़फ्फर शहाबुद्दीन मुहम्मद साहिब किरन-ए-सानी’ की उपाधि धारण करके गद्दी पर बैठा। आगरा में शाहजहाँ का राज्याभिषेक किया गया। 
  • शाहजहाँ के शासनकाल में 1628. में बुंदेला सरदार जुझर सिंह के नेतृत्व में बुंदेलों ने शाहजहाँ के विरुद्ध विद्रोह कर दिया।