कनीय अभियंता नियुक्ति परीक्षा-2012 Junior Engineer recruitment Examination-2012

कनीय अभियंता नियुक्ति परीक्षा-2012

1. झारखण्ड में कांके से होकर कौन-सी रेखा गुजरती है? 

(A) कर्क रेखा 

(B) मकर रेखा

(C) भूमध्य रेखा

(D) मध्याहन रेखा

2. किस स्थान पर स्वर्णरेखा नदी 320 फीट की ऊंचाई से गिरती है?

(A) दशम जलप्रपात

(B) पंचघाघ जलप्रपात

(C) हुण्डरू जलप्रपात 

(D) सीता जलप्रपात 

3. मंगोलिया प्वाइंट किस स्थान पर स्थित है?

(A) कांके 

(B) सम्मेद शिखरजी 

(C) नेतरहाट

(D) रजरप्पा 

4. पालना डैम झारखण्ड के किस नदी पर  अवस्थित है? 

(A) सुवर्णरेखा 

(B) बैतरनी 

(C) दामोदर 

(D) ब्राह्मणी 

5. दामोदर घाटी में मुख्य रूप से किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है? 

(A) लाल मिट्टी 

(B) अभ्रक मिट्टी 

(C) रेतीली मिट्टी 

(D) लैटेराइट मिट्टी 

6. गुमला और लोहरदगा की खदानों से कौन-सा खनिज हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड को भेजा जाता है, जिसे मई 2012 में माओवादियों के उपद्रव के कारण बंद करना पड़ा था? 

(A) चांदी

(B) बॉक्साइट 

(C) जस्ता

(D) तांबा

7. धनबाद जिले को कौन-सा औद्योगिक शहर एक सघन औद्योगिक संकुल है, जहां 25 किमी. के दायरे में 250 उद्योग स्थापित है? 

(A) चिरकुंडा 

(B) टोंटो 

(C) सोनुआ 

(D) पंतनगर 

8. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड के किस जिले में लिंगानुपात सबसे कम है? 

(A) बोकारो 

(B) धनबाद

(C) पश्चिमी सिंहभूम 

(D) लोहरदगा 

9. झारखण्ड का कौन-सा जिला राज्य का 100 प्रतिशत लौह-अयस्क उत्पादक जिला है?

(A) जमशेदपुर 

(B) पश्चिमी सिंहभूम 

(C) राँची 

(D) गोड्डा 

10. झारखण्ड के किस स्थान पर 500 फीट ऊंचा भुवनेश्वरी मंदिर स्थित है ? 

(A) जमशेदपुर 

(B) राँची

(C) धनबाद

 (D) बोकारो 

11. झारखण्ड के किस स्थान पर मलूटी मंदिर स्थित है? 

(A) गोड्डा

(B) धनबाद 

(C) दुमका 

(D) हजारीबाग 

12. झारखण्ड के किस मंदिर में हिमाचल के ज्वालाजी मंदिर से लाकर अखंड ज्योति स्थापित की गयी है?

(A) शक्ति मंदिर 

(B) भुवनेश्वरी मंदिर

(C) छिन्नमस्तिका मंदिर 

(D) कबीर ज्ञान मंदिर का

13.लिलोरी मंदिर किस देवी या देवता को  समर्पित है?

(A) जगन्नाथ 

(B) काली

(C) शिव

(D) शनि 

 14. कौन सा मंदिर धरती के जनजातीय देवता को समर्पित है?

(A) झींझीपहाड़ी मंदिर 

(B) भूफोर मंदिर

(C) शक्ति मंदिर 

(D) भुवनेश्वरी मंदिर 

15. भाद्र महीने के शुक्ल पक्ष के 11वें दिन कौन सा त्यौहार मनाया जाता है?

(A) करम

(B) बन्दना 

(C) सरहुल

(D) जनी-शिकार 

16. किस त्यौहार के दौरान गांव के पुजारी गांव के हर घर की छत पर साल के फूल रखता है? 

(A) बन्दना 

(B) रोहिणी

(C) हल पुन्हा

(D) सरहुल 

17. ओहिरा गीत के साथ किस त्योहार का संबंध है?

(A) रोहिणी

(B) सरहुल 

(C) बन्दना

(D) मकर 

18. किस त्यौहार में अविवाहित युवतियां एक लकड़ी/बांस के सुसज्जित चौखटे को रंगीन कागज से सजाकर पास की नदी को समर्पित कर आती है?

(A) टुसू पर्व 

(B) जावा

(C) जनी-शिकार 

(D) सरहुल 

19. किस त्यौहार में 9 दिन उपवास के बाद 10वें दिन उपासक जलते कोयले पर नंगे पैर चलते हैं? 

(A) करमा 

(B) जनी-शिकार 

(C) मंडा

(D) मकर

20. किस स्वतंत्रता सेनानी को अंग्रेजों ने 3 मार्च सन् 1900 ई. को चक्रधरपुर जमकोपाई जंगल में सोते हुए गिरफ्तार किया था?

(A) बुधू भगत 

(B) हलधर 

(C) बिरसा मुण्डा 

(D) जग्गू दिवान 

21. निम्नलिखित में से किस स्थान पर अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग की तर्ज पर गोलियां बरसाई थी?

(A) डोम्बरी पहाड़ 

(B) कोकर 

(C) राँची

(D) जमकोपाई 

22. किस किले का निर्माण पूर्व-मुगल शासक राजा मेदिनी राय द्वारा कराया गया था? 

(A) पलामू किला 

(B) रोहतासगढ़ 

(C) शेरगढ़ 

(D) सिन्दरा किला

 23. 1815 में एडवर्ड VII की स्मृति में किसका निर्माण कराया गया था? 

(A) भगवा कुआं 

(B) तेलियागढ़ी किला 

(C) राजमहल

(D) लीला

 24. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता वह नेता कौन थे, जिन्होंने झारखण्ड में एक राजनैतिक दल की स्थापना की थी? 

(A) ए. के. रॉय

(B) जयपाल सिंह मुंडा

(C) विनोद बिहारी महतो 

(D) सी. पी. सिंह

25. 2012 के राज्यसभा चुनाव के दौरान झारखण्ड  में विपक्षी दल के नेता कौन थे? 

(A) विजय नारायण सिंह 

(B) राजेन्द्र प्रसाद सिंह 

(C) चन्द्रशेखर दुबे 

(D) लोकनाथ महतो

26. दिसंबर, 2004 से जुलाई, 2009 तक झारखण्ड में सबसे लम्बे समय तक पद बने रहने वाले

राज्यपाल कौन थे?

(A) वेद मारवाह 

(B) सैयद सिब्ते रजी 

(C) एम. रामा. जोयस 

(D) कतीकल शंकरनारायण 

27. झारखण्ड के जनगणना महानिदेशक कौन हैं,जिनके नेतृत्व में जनगणना-2011 के रिपोर्ट

जारी किये गये?

(A) महेश्वर प्रसाद मिश्र 

(B) आराधना पटनायक 

(C) सुनील कुमार वर्णवाल 

(D) ए. के. युग 

28. कांग्रेस के किस सांसद ने अपनी ही पार्टी के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू पर उसके पक्ष में मतदान करने के लिये 25 लाख रुपये देने का प्रस्ताव रखने का आरोप लगाया? 

(A) चन्द्रशेखर दुबे 

(B) सरफराज अहमद 

(C) कड़िया मुण्डा 

(D) शिबू सोरेन. 

29. झारखण्ड विकास मोर्चा के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन हैं? 

(A) बाबूलाल मरांडी 

(B) अर्जुन मुण्डा 

(C) कड़िया मुण्डा 

(D) शिबू सोरेन 

30. मई, 2012 में झारखण्ड में दो सीटों के लिए  कराये गये राज्यसभा चुनाव में कौन-कौन प्रत्याशी विजयी हुए? 

(A) प्रदीप कुमार बालमुचू और संजीव कुमार 

(B) संजीव कुमार और एस. एस. अहलुवालिया 

(C) सी. पी. सिंह और संजीव कुमार 

(D) प्रदीप कुमार बालमुचू और आर. के. अग्रवाल

31. श्री सत्यानंद झा ‘बाटुल’ जिनपर अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद एक स्कूल शिक्षिका से शादी रचाने का आरोप लगा है, किस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं?

(A) नाला 

(B) शिकारीपाड़ा

(C) लिट्टीपाड़ा 

(D) महेशपुर 

32. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री कौन थे? 

(A) बाबूलाल मरांडी 

(B) कड़िया मुण्डा 

(C) सी. पी. सिंह 

(D) जय प्रकाश नारायण सिंह

33. एक नक्सली वारदात में किस स्थान पर बाबूलाल मरांडी के पुत्र अनूप मरांडी मारे गये थे? 

(A) कितहातुर 

(B) चिरखारी 

(C) चिनेश्वर 

(D) कुमारदुबी 

34. झारखण्ड सरकार ने वर्ष 2012 को घोषित किया था

(A) हरित वर्ष 

(B) सेवा वर्ष 

(C) बिटिया वर्ष 

(D) इनमें कोई नहीं 

35. झारखण्ड के इतिहास में किस अभियान या आंदोलन में जर्मन बाबा के गीत गाकर उनके समर्थक उनका आह्वान करते थे? 

(A) 1857 विद्रोह 

(B) संथाल आंदोलन

(C) ताना आंदोलन 

(D) भारत छोड़ो आंदोलन 

36. 2007 में जेल ले जाए जाने के दौरान शिबू सोरेन के काफिले पर किस स्थान पर हमला हुआ था? 

(A) राँची

(B) दुमका 

(C) चतरा

(D) डुमरिया

37. MLA टेकलाल महतो, जिन्होनें एक अलग राज्य के रूप में झारखण्ड की स्थापना में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वे किस विधानसभा क्षेत्र से जनप्रतिनिधि थे?

(A) धनबाद 

(B) रामगढ़ (माण्डु)

(C) राँची

(D) पलामू 

38. झारखण्ड राज्य के उस प्रसिद्ध व्यक्तित्व का नाम बताएं, जो सीमांत संस्कृतियों के एक

इतिहासकार हैं: 

(A) अपर्णा घोष 

(B) रमनिका गुप्ता 

(C) श्वेता टंडन 

(D) प्रेमलता अग्रवाल 

39. रांची में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेल में झारखण्ड को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ था? 

(A) 7वां

(B) 6वां 

(C) 5वां

(D) 4वां

Leave a Reply