अखिल भारतीय समझौता विरोधी सम्मेलन 1940

JHARKHAND GK FOR JPSC/ JSSC

Q.रामगढ़ अधिवेशन 1940 के दौरान किसने अखिल भारतीय समझौता विरोधी सम्मेलन का आयोजन किया था? 

(a) सुभाष चंद्रबोस 

(b) जयपाल सिंह 

(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

(d) एम.एन.राय 

   

Ans : सुभाष चंद्रबोस

EXPLANATION : 

अखिल भारतीय समझौता विरोधी सम्मेलन 1940  

  • रामगढ़ अधिवेशन 1940  के दौरान सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में अखिल भारतीय समझौता विरोधी सम्मेलन का आयोजन रामगढ़ के बिहिटा में किया गया। 

  • इस सम्मेलन में स्वामी सहजानंद सरस्वती ने मुख्य प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसका अनुमोदन सरदार शार्दुल सिंह कवीश्वर ने किया। 

  • अखिल भारतीय समझौता विरोधी सम्मेलन में पूर्ण स्वराज की प्राप्ति हेतु जनता के अधिकार को प्रमुखता प्रदान की गयी। 

  • फारवर्ड ब्लाक का निर्माण इसी अधिवेशन के दौरान सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में किया गया।

  • प्रसिद्ध नेता एम. एन. राय (मानवेंद्र नाथ राय) ने इसी अधिवेशन में रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी की आधारशिला रखी।

Leave a Reply