16-17 Feb Jharkhand Current Affairs 2024
- मास्टर्स एथलेटिक्स में झारखंड ने 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक जीता
- कुमार ताराचंद कृषि निदेशक बने।
- जेवियर समाज सेवा संस्थान और स्विचऑन फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण चुनौतियों का समाधान निकालने और स्थिरता की दिशा में सामूहिक कार्रवाई को प्रेरित करने के उद्देश्य से ” मूव फॉर अर्थ सिमपोजियम 2024″ का आयोजन किया गया
- होटल प्रबंधन संस्थान रांची में पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार और पर्यटन, कला संस्कृति, खेल और युवा मामले विभाग झारखंड सरकार के सहयोग से डिजिटल दुनिया में संस्कृति एवं व्यंजन विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया
- शहीद वीर बुधु भगत की 232 में जयंती के अवसर पर पैतृक गांव सिलागाई में विकास मेला लगाया।