झारखण्ड संयुक्त सचिवालय सहायक (मुख्य) परीक्षा – 16-12-2012

 

झारखण्ड संयुक्त सचिवालय सहायक (मुख्य) परीक्षा 16-12-2012

1. जयंत तालुकदार किस खेल से संबंधित है? 

(A) क्रिकेट

(B) कराटे 

(C) फुटबॉल

(D) तीरंदाजी 

2. झारखण्ड में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेल का शुभंकर क्या था? 

(A) पलाश

(B) छउआ 

(C) कोयल

(D) हाथी 

3. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी का गठन कब किया गया था? 

(A) 1907

(B) 1912 

(C) 1920

(D) 1922 

4. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रति हजार झारखण्ड का लिंगानुपात कितना है?

 (A) 967

(B) 957 

(C) 941

(D) 947 

5. दामोदर नदी का उद्गम कहाँ है? 

(A) पारसनाथ 

(B) छोटानागपुर का पठार

(C) संथाल परगना

(D) पश्चिमी घाट

 6. निम्नलिखित में से कौन-सी सभा पंचायत से संबंधित है? 

(A) नगर सभा

(B) जिला सभा

(C) ग्राम सभा 

(D) गृह सभा 

7. झारखण्ड की जनजातियों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए किस वर्ष छोटानागपुर उन्नति

समाज का आरंभ हुआ? 

(A) 1925

(B) 1932

(C) 1915

(D) 1942 

8. जादूगोड़ा निम्नलिखित में से किस खनिज पदार्थ से संबंधित है?

(A) लौह अयस्क 

(B) ग्रेफाइट

(C) बॉक्साइट 

(D) यूरेनियम

9. रामगढ़ कांग्रेस अधिवेशन कब आयोजित किया गया था?

(A) 1940

(B) 1942 

(C) 1942

(D) 1945 

10. किसके नेतृत्व में 1874 के खेरवार आंदोलन ने जोर पकड़ा?

(A) भागीरथी मांझी 

(B) भुखन सिंह

(C) दुखन मनकी 

(D) कान्हू मुर्मू 

11. झारखण्ड की किस शख्सियत को वर्ष 2010 में कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया? 

(A) मकर ध्वज दरोगा

(B) पंडित गोपाल प्रसाद दुबे का सामान

(C) गुरु केदार नाथ साहू 

(D) राम दयाल मुण्डा 

12. “मारंग गोडा नीलकंठ हुआ” के लेखक  कौन हैं?

(A) राम दयाल मुण्डा 

(B) डॉ. महुआ माझी 

(C) विष्णु देवी 

(D) निरंजन महतो

Leave a Reply