15 June 2024 Current Affairs

15 June 2024 Current Affairs

  • भारत विश्व में नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत है . 2020 में मानवजनित N2O उत्सर्जन की मात्रा के हिसाब से शीर्ष पांच उत्सर्जक देश चीन (16.7%), भारत (10.9%), संयुक्त राज्य अमेरिका (5.7%), ब्राज़ील (5.3%), और रूस (4.6%) थे।
  • दो दिवसीय भारत-इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (IORA) क्रूज पर्यटन सम्मेलन 14 जून को नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
  • कश्मीर घाटी के गंदरबल जिले में स्थित खीर भवानी मंदिर.
  • A Fly on the RBI Wall : अल्पना किलावाला द्वारा लिखित
  • इटली में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान जी7 के प्रमुख देशों के नेताओं ने यूक्रेन (Ukraine) को 50 बिलियन डॉलर का लोन देने के लिए एक रूपरेखा समझौते पर सहमति व्यक्त की है।
  • रियल एस्टेट एडवाइजरी कंपनी नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में , घर की कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में ग्लोबल लेवल पर शीर्ष 44 शहरों में मुंबई तीसरे और दिल्ली पांचवें स्थान पर है.
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 13 जून को राज्य की राजधानी भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अंतर्राज्यीय हवाई सेवा का शुभारंभ किया। इसे ‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ कहा जाता है और पहली उड़ान को राजधानी भोपाल से जबलपुर के लिए हरी झंडी दिखाई गई।
  • Book “I Have the Streets – A Kutti cricket story ” आर. अश्विन की आत्मकथा
  • (WHO) ने आयुष मंत्रालय के अंतर्गत हैदराबाद में स्थित 1956 में स्थापित राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा विरासत संस्थान (NIIMH) को पारंपरिक चिकित्सा अनुसंधान के लिए WHO सहयोगी केंद्र (CC) के रूप में नामित किया है।
  • महिला उद्यमी डॉ. शिवानी वर्मा द्वारा स्थापित स्टार्ट-अप इंजीनियस रिसर्च सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने सफलतापूर्वक एक एआई टूल “दिव्य दृष्टि” विकसित किया है
  • स्लोवेनिया के लिपिका में श्रुति वोरा,  तीन सितारा ग्रैंड प्रिक्स इवेंट जीतने वाली पहली भारतीय राइडर बन गई हैं- जो भारतीय घुड़सवारी के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
  • डॉ. कपिल दुआ को एशियन एसोसिएशन ऑफ हेयर रिस्टोरेशन सर्जन (AAHRS) के अध्यक्ष के रूप में घोषित किया गया है।.
  • उत्तराखंड के जोशीमठ का आधिकारिक नाम बदलकर ज्योतिमठ कर दिया गया है।.
  • पवन कल्याणआंध्र प्रदेश सरकार के तहत उप मुख्यमंत्री नामित किया गया।