11 June 2024 Current Affairs

11 June 2024 Current Affairs

  • भारत ने विदेशी बंदरगाह परिचालन का विस्तार किया – (बांग्लादेशमोंगला बंदरगाह , ईरान में चाबहार और म्यांमार में सित्तवे बंदरगाह)
  • प्रेम सिंह तमांग गोले ने सिक्किम के सातवें मुख्यमंत्री के रूप में 10 जून को शपथ ली। विधानसभा चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 32 में से 31 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल के बाद वह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं।
  • इंद्रपाल सिंह बिंद्रा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के सचिव का पदभार संभालेंगे। बिंद्रा अनुपमा आनंद का स्थान लेंगे
  • भारतीय सेना ने लांन्च किया ‘विद्युत रक्षक’ : जनरेटर के लिए एक तकनीकी इनोवेशन .‘विद्युत रक्षक’ को सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने लॉन्च किया।…
  • भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागपाल ने जर्मनी में आयोजित हेइलब्रॉन नेकरकप 2024 एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीता। यह सुमित नागपाल का छठा एटीपी चैलेंजर खिताब था।
  • कर्नाटक से चिक्कोडी से प्रियंका जरकीहोली लोकसभा में जीतने वाली सबसे कम उम्र की सांसद बनी
  • अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 : 11 जून / 11 जून, 2024 को, विश्व में पहले अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जाएगा
  • National Health Claim Exchange (NHCX): Union Health and Family Welfare मंत्रालय और IRDAI नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज लॉन्च कर रहे हैं
  • सब लेफ्टिनेंट अनामिका बी. राजीव भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट बनीं