Bihar GK 5000+ MCQ Post published:Last updated on August 10, 2024 Report a question What's wrong with this question? You cannot submit an empty report. Please add some details. /140 Created by Mananjay Mahato Bihar GK 10000+ MCQ (BPSC + BSSC) BY : SARKARI LIBRARY MANANJAY MAHATO More Questions Updated Soon 1 / 140 1. कौन से प्रसिद्ध भारतीय नेता 'सीमान्त गाँधी' के रूप में जाने गए ? BPSC Pre (1) खान अब्दुल गफ्फार खान (2) अबुल कलाम आजाद (3) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (4) मोहम्मद अली जिन्ना 2 / 140 2. लन्दन में 13 मार्च, 1940 को सर माईकल ओ' डायर को गोली से मारा गयाः 60-62th BPSC Pre 2017 (1) मदनलाल धींगड़ा (2) एम.पी.टी. आचार्य (3) वी.डी. सावरकर (4) उधम सिंह (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक 3 / 140 3. 'कुमारसंभवम्' महाकाव्य किस कवि ने लिखा ? 45th BPSC Pre 2002 (1) बाणभट्ट (2) चन्द्रबरदाई (3) हरिसेन (4) कालिदास 4 / 140 4. इनमें से किसने पहली बार यह व्याख्या की थी कि पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने के कारण प्रतिदिन सूर्योदय एवं सूर्यास्त होता है? 64th BPSC Pre 2018 (1) आर्यभट (2) भास्कर (3) ब्रह्मगुप्त (4) वराहमिहिर (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक 5 / 140 5. 1919 में जब मॉण्टेग्यू- चेम्सफोर्ड अधिनियम पास हुआ था, तब इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री कौन था? 60-62th BPSC Pre 2017 (1) लॉयड जॉर्ज (2) जॉर्ज हैमिल्टन (3) सर सैमुअल हौर (4) लॉर्ड सैलिसबरी (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक 6 / 140 6. 'ढाई दिन का झोपड़ा' क्या है ? 56-59th BPSC Pre 2015 (1) मस्जिद (2) मन्दिर (3) संत की झोपड़ी (4) मीनार 7 / 140 7. कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आंदोलन की पद्धति थी : 48-52nd BPSC Pre 2008 (1) असहयोग (2) राजवांमबध्य आंदोलन (3) अनूकूल प्रविघटन (4) अविधेयक 8 / 140 8. मौर्य वंश के पश्चात् किस वंश का राज स्थापित हुआ? 44th BPSC Pre 2001 (1) शक वंश (2) कुषाण वंश (3) सत्वाहन वंश (4) शुंग वंश 9 / 140 9. बिरसा मुण्डा के गुरु कौन थे ? 40th BPSC Pre 1995 (1) स्वामी सहजानन्द (2) आनन्द पाण्डेय (3) जावा. भगत (4) एम एन राय 10 / 140 10. निम्न में से किसने 1873 में सत्य शोधक समाज की स्थापना की ? 40th BPSC Pre 1995 (1) गोपालकृष्णन गोखले (2) ज्योतिबा फूले (3) शिवनाथ शास्त्री (4) उपर्युक्त में से कोई नहीं 11 / 140 11. कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी थी ? 41th BPSC Pre 1996 (1) लाहौर (2) दिल्ली (3) अजमेर (4) लखनौती 12 / 140 12. 'दीवान-ए-अर्ज' विभाग संबंधित थाः 60-62th BPSC Pre 2017 (1) शाही पत्राचार से. (2) विदेश विभाग से (3) रक्षा विभाग से (4) वित्त विभाग से (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक 13 / 140 13. किस अभिलेख में रुद्रदमन प्रथम की विभिन्न उपलब्धियाँ वर्णित हैं? 53-55th BPSC Pre 2011 (1) जूनागढ़ (2) भीतरी (3) नासिका (4) साँची. 14 / 140 14. देशेरं कथा पुस्तक किसने लिखी थी ? 65th BPSC Pre 2019 (1) सखाराम गणेश देवस्कर (2) राजेन्द्र प्रसाद (3) निवारण चंद्र (4) मुरली मोहन प्रासद (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक 15 / 140 15. बिहार पर बख्तियार खिलजी के हमले का पहला विवरण प्राप्त हुआ ? 64th BPSC Pre 2018 (1) तारीख-इ हिंद से (2) तबकात-इ नासिरी से (3). ताज-उल मासिर से (4) तारीख-इ मुबारक शाही से (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक 16 / 140 16. गायत्री मंत्र किस पुस्तक में लिखा मिलता 39th BPSC Pre 1994 (1) उपनिषद् (2) भागवत गीता (3) ऋग्वेद (4) यजुर्वेद 17 / 140 17. कौटिल्य अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित है? 48-52nd BPSC Pre 2008 (1) 11 (2) 12 (3) 14 (4) 15 18 / 140 18. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों को उनके व्यापार में मदद करनेके लिए एक महत्व पूर्ण फरमान दिया? 45th BPSC Pre 2002 (1) बहादुर शाह जफर (2) फर्रुखसियर (3) शाह आलम द्वितीय. (4) फिरोज तुगलक 19 / 140 19. निम्नलिखित में से कौन हड़प्पा और मोहनजोदडों के उत्खनन से सम्बन्धित नहीं थे ? 56-59th BPSC Pre 2015 (1) आर. डी. बनर्जी (2) के. एन. दीक्षित (3) एम. एस. वत्स (4) वी. ए. स्मिथ 20 / 140 20. भारत संघ के संस्थापक कौन थे?45th BPSC Pre 2002 (1) गणेश आगरकर (2) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी (3) दादा भाई नौरोजी (4) फिरोजशाह मेहता 21 / 140 21. त्रिपिटक किसकी धार्मिक पुस्तक है? 63th BPSC Pre 2018 (1) जैन (2) हिन्दू (3) पारसी (4) बौद्ध (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक 22 / 140 22. किस सुल्तान के काल में खालसा भूमिअधिक पैमाने में विकसित हुई ? 39th BPSC Pre 1994 (1) गयासुद्दीन बलबन (2) अलाउद्दीन खिलजी (3) मुहम्मद बिन तुगलक (4) फिरोज शाह तुगलक 23 / 140 23. गदर क्रांति छिड़ने का सबसे महत्वपूर्ण कारण था ?39th BPSC Pre 1994 (1) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी (2) कोमागातामाह घटना (3) प्रथम महायुद्ध शुरू (4) करतार सिंह सराभा को फाँसी 24 / 140 24. मुगल प्रशासन में 'मदद-ए-माश' इंगित करता है? 46th BPSC Pre 2004 (1) चुंगीकर (Toll tax) (2) विद्वानों को दी जाने वाली राजस्व मुक्त अनुदत्त भूमि (3) सैन्य अधिकारियों को दी जाने वाली पेंशन (4) बुवाई कर (Cultivation tax) 25 / 140 25. निम्नलिखित में से कौन नरमपन्थियों में नहीं थे 43rd BPSC Pre 1999 (1) जी. के. गोखले (2) बाल गंगाधर तिलक (3) आर. सी. दत्त (4) डब्ल्यू सी. बनर्जी 26 / 140 26. इंडियन नेशनल काँग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी ? 56-59th BPSC Pre 2015 (1) श्रीमति एनी बेसेन्ट (2) सुचेता कृपलानी (3) सरोजनी नायडु (4) इन्दिरा, गाँधी . 27 / 140 27. वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है - 46th BPSC Pre 2004 (1) दिव्यावदान (2) अर्थशास्त्र (3) इण्डिका (4) अशोक के शिलालेख 28 / 140 28. किस वर्ष 'रेग्युलेटिंग ऐक्ट' पारित किया गया था ? 56-59th BPSC Pre 2015 (1) 1757 ई.पू. (2) 1765 ई.पू. (3) 1773 ई.पू.: (4) 1793 ई.पू. 29 / 140 29. भारत में 1612 में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहां स्थापित की थी ?39th BPSC Pre 1994 (1) गोवा (2) बंगाल में हुगली (3) अमरकोट (4) सूरत 30 / 140 30. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा किस दिन को 'पूर्ण स्वराज दिवस' घोषित किया गया था? 66th BPSC Pre 2020 (1) 26-01-1930 (2) 15-08-1947 (3) 30-01-1948 (4) 31-12-1950 (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 31 / 140 31. निम्नलिखित में किस इतिहास कार ने शाहजहाँ के शासन काल को मुगलकाल का स्वर्ण युग कहा है? 41th BPSC Pre 1996 (1) वी. ए. स्मिथ (2) जे. एन. सरकार (3) ए. एल. श्रीवास्तव (4) उपर्युक्त में से कोई नहीं 32 / 140 32. रानी पद्मिनी का नाम अलाउद्दीन के चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है, उनके पति का नाम है 43rd BPSC Pre 1999 (1) महाराणा प्रताप सिंह (2) रणजीत सिंह (3) राजा मानसिंह (4) राणा रतन सिंह 33 / 140 33. भारतीय राजनीति में 1947 के बाद किस महिला ने सर्वाधिक योगदान किया ? 42th BPSC Pre 1998 (1) अरुणा आसफ अली (2) कमला रानी सिंह (3) तारकेश्वरी सिंह (4) राबड़ी देवी 34 / 140 34. बिहार के सुप्रसिद्ध संत शफुद्दीन मनेरी का संबंध सूफियों के किस सम्प्रदाय से था 40th BPSC Pre 1995 (1) चिश्ती (2) सुहरावर्दी (3) फिरदौसी (4) कुबवी 35 / 140 35. मद्रास महाजन सभा की स्थापना की गई, वर्ष : (1) 1880 में (2) 1881 में (3) 1882 में (4) 1884 में 36 / 140 36. मटर पौधा है 39th BPSC Pre 1994 (1) शाक (2) पुष्प (3) झाड़ी (4) इसमें से कोई भी नहीं । 37 / 140 37. मांसपेशियों में दर्द के उपचार में उपयोग किया जाने वाला विकिरण है 66th BPSC Pre 2020 (1) इंफ्रारेड (2) माइक्रोवेव (3) यू० वी० (4) एक्स-रे (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 38 / 140 38. कड़वाहट के लिये मानव जीभ का संवेदनशील क्षेत्र है 66th BPSC Pre 2020 (1) नोक (टिप) (2) मध्य भाग (3) पीछे का भाग (4) किनारा (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 39 / 140 39. दो समानान्तर प्रतिरोध वाले सर्किट का कुल प्रतिरोध 1.403 किलो-ओम है। यदि एक प्रतिरोधक का मान 2.0 किलो-ओम है, तो दूसरे प्रतिरोधक का मान होगा 66th BPSC Pre 2020 (1) 1.403 किलो-ओम (2) 2.0 किलो-ओम (3) 3.403 किलो-ओम. (4) 4.70 किलो-ओम (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 40 / 140 40. जल की स्थायी कठोरता का कारण है 40th BPSC Pre 1995 (1) कैल्शियम कार्बोनेट (2) कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड और सल्फेट (3) सोडियम तथा पोटैशियम के क्लोराइड और सल्फेट (4) उपर्युक्त में से कोई नहीं । 41 / 140 41. महिला सेक्स हॉर्मोन है 66th BPSC Pre 2020 (1) एस्ट्रोजन (2) ऐन्ड्रोजन (3) इन्सुलिन (4) ऑक्सीटोसिन (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 42 / 140 42. डायनेमो 39th BPSC Pre 1994 (1) वैद्युत ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में बदलता (2) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है (3) वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है (4) यांत्रिक ऊर्जा उत्पन्न करता है 43 / 140 43. निम्न में से कौन-सा ऊष्मा का सबसे अधिक कुचालक है? 66th BPSC Pre 2020 (1) ताँबा (2) सीसा (3) पारा (4) जस्ता (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 44 / 140 44. हास्य (Laughing Gas) गैस क्या है?40th BPSC Pre 1995 (1) नाइट्रिक ऑक्साइड (2) नाइट्रोजन पेण्टाऑक्साइड (3) नाइट्रोजन पराक्साइड (4) नाइट्रस ऑक्साइड 45 / 140 45. जीवन चक्र की दृष्टि से, पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है 40th BPSC Pre 1995 (1) पुष्प (2) पत्ती (3) तना (4) जड़ 46 / 140 46. संसार का सबसे बड़ा पुष्प है 39th BPSC Pre 1994 (1) कमल (2) रैफ्लेशिया (3) बहुत बड़ा कैक्टस (4) कोई सही नहीं है 47 / 140 47. सबसे ज्यादा श्यानता होती है 66th BPSC Pre 2020 (1) जल की (2) वायु की (3) खून की (4) शहद की (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 48 / 140 48. परमाणु बम का सिद्धांत आधारित है - 39th BPSC Pre 1994 (1) नाभिकीय संलयन पर (2) नाभिकीय विखंडन पर (3) उपरोक्त दोनों पर (4) उपरोक्त किसी पर नहीं 49 / 140 49. भारत की राष्ट्रीय स्तनी है 39th BPSC Pre 1994 (1) गाय (2) मयूर (3) सिंह (4) बाघ 50 / 140 50. बेंजीन में सिग्मा और पाई बन्ध की संख्या होती है 66th BPSC Pre 2020 (1) 3, 3 (2) 3,6 (3) 12, 3 (4) 12, 6 (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 51 / 140 51. विछुत-चुम्बकीय तरंगों का वेग होता है 66th BPSC Pre 2020 (1) 3x 10^8 ms-1 (2) 3 x 10^7 ms-1 (3) 3 x 10^6 ms-1 (4) 3 x 10^5 ms-1 (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 52 / 140 52. सर्वव्यापी रक्तदाता का रक्त ग्रुप होता है? 40th BPSC Pre 1995 (1) A (2) AB (3) O (4) B O नेगेटिव रक्त समूह को सार्वभौमिक रक्तदाता (universal donor) कहा जाता है. O नेगेटिव रक्त समूह के लोगों की लाल रक्त कोशिकाओं में A, B, या Rh प्रतिजन नहीं होते. इसलिए, इस रक्त समूह के लोगों का रक्त किसी भी रक्त समूह के लोगों को दिया जा सकता है. जिन लोगों का रक्त समूह AB पॉजिटिव होता है, उन्हें सार्वत्रिक प्राप्तकर्ता (universal Acceptor) माना जाता है. आरएच नल (Rh Null Blood Group) ब्लड ग्रुप को गोल्डन ब्लड भी कहा जाता है. यह बहुत दुर्लभ ब्लड ग्रुप है. 53 / 140 53. विरंजक चूर्ण के लिए कौन-सा असत्य है? 39th BPSC Pre 1994 (1) जल में अधिक विलय होता है (2) हल्के पीले रंग का चूर्ण है (3) ऑक्सीकारक है. (4) तनु अम्ल की प्रतिक्रिया से क्लोरीन निष्कासित करता है 54 / 140 54. आकाश नीला लगता है, क्योंकि -39th BPSC Pre 1994 (1) सूर्य के प्रकाश में नीला रंग और रंगों से अधिक होता है (2) लघु तरंग दीर्घ तरंगों की अपेक्षा वायुमंडल द्वारा अधिक प्रकीर्ण होती (3) नीला रंग नेत्र को अधिक सुग्राही है (4) वायुमंडल दीर्घ तरंग दैर्ध्य की अपेक्षा अधिक अवशोषित करती है. 55 / 140 55. माँ पौधे की भांति पौधा मिलता है 39th BPSC Pre 1994 (1) बीजों से (2) कटा तनां से (3) इन दोनों से (4) इनमें से किसी से नहीं 56 / 140 56. नृशंस प्राणी कौन-सा है 39th BPSC Pre 1994 (1) पेन्यूइन (2) व्हेल (3) ऑटर (4) कछुआ 57 / 140 57. हरगोविन्द खुराना को किस आविष्कार के लिए सम्मानित किया गया ? 39th BPSC Pre 1994 (1) प्रोटीन के संश्लेषण के लिए (2) जीन के संश्लेषण के लिए (3) नाईट्रोजनी क्षारों के संश्लेषण के लिए (4) उपरोक्त में से कोई नहीं 58 / 140 58. जब हम बकरी या भेड़ का मांस खाते हैं तब हम 40th BPSC Pre 1995 (1) प्राथमिक उपभोक्ता हैं । (2) द्वितीयक उपभोक्ता हैं (3) तृतीयक उपभोक्ता हैं (4) उपर्युक्त में से कोई नहीं 59 / 140 59. दूध किसका घटिया स्रोत है? 66th BPSC Pre 2020 (1) कैल्सियम (2) प्रोटीन (3) विटामिन C (4) कार्बोहाइड्रेट (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 60 / 140 60. पुलिस द्वारा नशे में गाड़ी चलाने वाले की साँस की जाँच के लिये फिल्टर पेपर पर क्या होता है? 66th BPSC Pre 2020 (1) पोटैशियम डाइक्रोमेट-सल्फ्यूरिक अम्ल (2) पोटैशियम परमैनगनेट-सल्फ्यूरिक अम्ल (3) सिल्वर नाइट्रेट लेपित सिलिका जेल (4) हल्दी (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 61 / 140 61. रेत और नैफ्थलीन के मिश्रण को किसके द्वारा अलग किया जा सकता है? 66th BPSC Pre 2020 (1) ऊर्ध्वपातन (सब्लिमेशन) (2) आसवन (डिस्टिलेशन) (3) क्रोमैटोग्राफी (4) आंशिक आसवन (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 62 / 140 62. वर्तमान प्रमाण के अनुसार, पृथ्वी पर जीवन का उद्गम हुआ है? 40th BPSC Pre 1995 (1) 20,000 वर्ष पूर्व । (2) 2,00,000 वर्ष पूर्व (3) 2,00,00,000 वर्ष पूर्व (4) 2,00,00,00,000 वर्ष पूर्व 63 / 140 63. अदरक तना है जड़ नहीं, क्योंकि 66th BPSC Pre 2020 (1) यह खाद्य सामग्री को संग्रहीत करता है (2) इनमें नोड और इंटर्नोड होते हैं (3) यह मिट्टी में क्षैतिज रूप से बढ़ता है (4) इसमें क्लोरोफिल की कमी है (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 64 / 140 64. कमरे में रखे रेफ्रीजरेटर का दरवाजा खोलकर 39th BPSC Pre 1994 (1) आप कमरे को कुछ डिग्री ठंडा कर सकते हैं (2) आप इसको रेफ्रीजरेटर के तापमान तक ठंडा कर सकते हैं । (3) आप अंततः कमरे को थोड़ा गर्म कर सकते हैं। (4) आप कमरे को न तो गर्म न ही ठंडा कर सकते हैं 65 / 140 65. मृदा सरंक्षण वह प्रक्रम है जिसमें 39th BPSC Pre 1994 (1) बंध्य मृदा उर्वर मृदा में परिवर्तित होती (2) मृदा वार्तित होती है (3) मृदा अपरदन होती है (4) मृदा को नुकसान से सुरक्षित किया जाता हैं 66 / 140 66. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ? ? 38th BPSC Pre 1992 (1) संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकार की संघीय प्रणाली है। (2) भारत में सरकार की संघीय और एकात्मक दोनों प्रणाली है। (3) फ्रांस में सरकार की संघीय प्रणाली है (4) पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की नियुक्ति वहाँ की जनता के द्वारा होती है. 67 / 140 67. भारत में किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कोई व्यक्ति कब तक. मंत्री पद पर आसीन रह सकता है ? 39th BPSC Pre 1994 (1) तीन महीने तक (2) छः महीने तक (3) एक वर्ष तक का (4) कोई समय नहीं है 68 / 140 68. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकता है - 39th BPSC Pre 1994 (1) हथियार बन्द विद्रोह के आधार पर (2) बाहरी आक्रमण के आधार पर (3) युद्ध के आधार पर (4) ऊपर वर्णित सभी कारणों के आधार 69 / 140 69. लोकसभा को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व ही भंग किया जा सकता 40th BPSC Pre 1995 (1) राष्ट्रपति द्वारा, उसकी इच्छानुसार (2) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा (3) राष्ट्रपति द्वारा, मंत्रीपरिषद् की सलाह पर . (4) राष्ट्रपति द्वारा, लोकसभा के अध्यक्ष की सलाह पर 70 / 140 70. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना से संबंधित है? 66th BPSC Pre 2020 (1) अनुच्छेद 324 (2) अनुच्छेद 148 (3) अनुच्छेद 342 (4) अनुच्छेद 325 (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 71 / 140 71. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सिलसिले में निम्नलिखित में कौन क्रम सही है 40th BPSC Pre 1995 (1) गणतंत्र, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष,समाजवादी, सार्वभौम सत्ता सम्पन्न (2) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, समाजवादी, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, गणतंत्र (3) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, गणतंत्र. (4) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, समाजवादी,धर्मनिरपेक्ष, जनवादी 72 / 140 72. भारत के प्रजातंत्र इस तथ्य पर आधारित है कि 39th BPSC Pre 1994 (1) संविधान लिखित है । (2) यहां मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं। (3) जनता को सरकारों को चुनने तथा बदलने का अधिकार प्राप्त है। (4) यहां राज्य के नीति निर्देशकं दत्व हैं 73 / 140 73. लोकसभा का नेता कौन होता है ?40th BPSC Pre 1995 (1) राष्ट्रपति (2) प्रधानमंत्री (3) लोकसभा अध्यक्ष (4) उपर्युक्त में से कोई नहीं 74 / 140 74. 73वें संविधान संशोधन कानून की वैधानिक शुरुआत किस संविधान संशोधन बिल से हुई? 66th BPSC Pre 2020 (1) 61वाँ संविधान संशोधन बिल (2) 62वाँ संविधान संशोधन बिल (3) 63वाँ संविधान संशोधन बिल (4) 64वाँ संविधान संशोधन बिल (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 75 / 140 75. भारतीय संविधान भारत के राष्ट्रपति को अधिकार नहीं देता है ? 38th BPSC Pre 1992 (1) प्रधानमंत्री की नियुक्ति का (2) राज्यों की मुख्यमंत्री की नियुक्ति का (3) रक्षा बलों का सर्वोच्च कमाण्डर होने का (4) देश के किसी भाग में आपातकालीन स्थिति लागू करने का 76 / 140 76. किसी राज्य में विधानपरिषद् की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है - 40th BPSC Pre 1995 (1) उस राज्य की विधानसभा द्वारा (2) संसद द्वारा (3) संसद द्वारा, राज्यपाल की अनुशंसा पर (4) राष्ट्रपति द्वारा, राज्यपाल की अनुशंसा पर 77 / 140 77. भारत के उप-राष्ट्रपति के संबंध में कौनसा कथन असत्य है ? ? 38th BPSC Pre 1992 (1) इसकी योग्यता प्राप्त करने के लिए प्रत्याशी की आयु कम से कम 35 वर्ष की होनी चाहिए (2) उप-राष्ट्रपति राज्य सभा का सभापतिः होता है। (3) उप-राष्ट्रपति का चुनाव भारत का राष्ट्रपति करता है। (4) भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति एसः राधाकृष्णन थे । 78 / 140 78. भारतीय में लौकिक सार्वभौमिकता है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना आरंभ होती है ? 39th BPSC Pre 1994 (1) प्रजातंत्रीय भारत शब्दों से (2) जनता के जनतंत्र शब्दों से (3) जनता के लोकतंत्र शब्दों से (4) हम भारत के लोग शब्दों से 79 / 140 79. ब्रिटिश शासन काल में संविधान के विकास में कौन-सा कानून ऐतिहासिक नहीं था? 66th BPSC Pre 2020 (1) रेग्युलेटिंग ऐक्ट, 1773 (2) चार्टर ऐक्ट, 1833 (3) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1919 (4) प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ऐक्ट, 1955 (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 80 / 140 80. जहां तक लोकसभा में प्रतिनिधित्व का प्रश्न है, कौन से राज्य दूसरे तथा तीसरे स्थान पर है 39th BPSC Pre 1994 (1) महाराष्ट्र तथा बिहार (2) मध्य प्रदेश तथा तमिलनाडु (3) मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र (4) बिहार तथा उत्तर प्रदेश 81 / 140 81. बिहार राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र की तुलना में समस्त वनक्षेत्र का प्रतिशत है ? 66th BPSC Pre 2020 (1) 7.27 (2) 6.87 (3) 3.21 (4) 12.77 (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 82 / 140 82. बिहार में कृषि का स्वरूप क्या है? 40th BPSC Pre 1995 1. जीवनदायी 2. व्यावसायिक 3. निर्यातोन्मुखी 4. आत्म-निर्भर निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए (1) केवल 1 (2) 2 एवं 3 (3) केवल 2 (4) केवल 4 83 / 140 83. प्राचीन महाजनपद मगध की प्रथम राजधनी कौन-सी थी? 66th BPSC Pre 2020 (1) पाटलीपुत्र (2) वैशाली (3) चम्पा (4) अंग (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 84 / 140 84. बिहार सरकार के सात निश्चयों में निम्न में से कौन-सा सम्मिलित नहीं है? 66th BPSC Pre 2020 (1) महिला रोजगार (2) साफ पीने का पानी (3) सभी परिवारों को बिजली की आपूर्ति (4) बाल-कल्याण (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 85 / 140 85. निम्न में से कौन-सा भारत में गाँधीजी का प्रथम सत्याग्रह आंदोलन था, जिसमें उन्होंने सविनय अवज्ञा का प्रयोग किया? 66th BPSC Pre 2020 (1) चम्पारण (2) खेड़ा (3) अहमदाबाद (4) रौलेट सत्याग्रह (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 86 / 140 86. 1830 के दशक में पटना नगर केन्द्र था? 40th BPSC Pre 1995 (1) संन्यासी विद्रोह का (2) गोडखारी विद्रोह का के (3) मुण्डा विद्रोह का (4) वहाबी आन्दोलन का 87 / 140 87. बिहार की सिंचाई क्षमता आसन्नतः कितनी है ? 40th BPSC Pre 1995 (1) 89.20 लाख हेक्टेयर (2) 90.30 लाख हेक्टेयर (3)91.64 लाख हेक्टेयर (4) 92.11 लाख हेक्टेयर 88 / 140 88. बिहार की स्थापना कब की गई थी? 66th BPSC Pre 2020 (1) 1911 (2) 1912 (3) 1913 (4) 1914 (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 89 / 140 89. बिहार बंगाल से पृथक कब हुआ ? 39th BPSC Pre 1994 (1) 1911 में. (2) 1912 में (3) 1913 में (4) 1914 में 90 / 140 90. मुंगेर का बरहियाताल विरोध का उद्देश्य क्या था ? 39th BPSC Pre 1994 (1) बकाश्त भूमि की वापसी की मांग (2) मुस्लिम किसानों का शोषण बन्द हो (3) जमींदारी प्रथा की समाप्ति (4) वर्ग युद्ध' की शुरुआत करना 91 / 140 91. बिहार का एक इस्पात कारखाना है ? 39th BPSC Pre 1994 (1) दरभंगा में है (2) गया में है (3) हजारीबाग में है । (4) जमशेदपुर में है 92 / 140 92. बिहार का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल है 40th BPSC Pre 1995 (1) लगभग 90 हजार वर्ग किमी. (2) लगभग 92 हजार वर्ग किमी. (3) लगभग 99 हजार वर्ग किमी. (4) लगभग 98 हजार वर्ग किमी. 93 / 140 93. उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहां संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा कर दी थी ? 40th BPSC Pre 1995 (1) मुंगेर-भागलपुर (2) भागलपुर-राजमहल (3) गया -मुंगेर (4) शाहाबाद -गया 94 / 140 94. वर्ष 1632 में बिहार के पटना शहर में कौन-सी कम्पनी ने अपनी फैक्टरी स्थापित की? 66th BPSC Pre 2020 (1) ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी (2) डच ईस्ट इंडिया कंपनी (3) पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कंपनी (4) फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 95 / 140 95. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, जिनमें एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) है 40th BPSC Pre 1995 कथन (A) : दक्षिण बिहार उत्तरी बिहार की अपेक्षा अधिक विकसित है। कारण (R) : दक्षिण बिहार में उद्योगों का विकास हुआ है। उपर्युक्त दोनों कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित कौन सही है? (1) कथन A और कारण R दोनों सही हैं तथा कथन A की सही व्याख्या कारण R नहीं करता है। (2) कथन A और कारण R दोनों सही हैं परंतु कथन A की सही व्याख्या कारण R नहीं करता है। (3) कथन A सत्य है परंतु कारण R असत्य है . (4) कथन 'A असत्य है परंतु कारण R सत्य है 96 / 140 96. बिहार में कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था? 66th BPSC Pre 2020 (1) पटना (2) गया (3) मुजफ्फरपुर (4) दरभंगा (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 97 / 140 97. बिहार के राजनीतिज्ञ स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह पहली बार किस लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए थे? 66th BPSC Pre 2020 (1) दसवीं लोक सभा (2) ग्यारहवीं लोक सभा (3) बारहवीं लोक सभा (4) तेरहवीं लोक सभा (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 98 / 140 98. निम्न में से किस जिले में बिहार का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान स्थित है? 66th BPSC Pre 2020 (1) नालन्दा (2) भागलपुर (3) पश्चिमी चम्पारण (4) पूर्वी चम्पारण (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 99 / 140 99. 1866-67 के नील खेतिहरों के बिहार में हुए विद्रोह के क्षेत्र की पहचान कीजिए 40th BPSC Pre 1995 (1) मुजफ्फरपुर एवं छपरा (2) मधुबनी एवं बेगूसराय (3) दरभंगा एवं चम्पारण. (4) चम्पारण. 100 / 140 100. रामविलास पासवान ने अपना राजनीतिक सफर किस राजनीतिक दल से प्रारम्भ किया था? 66th BPSC Pre 2020 (1) जनता पार्टी (2) भारतीय लोक दल (3) संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी (4) प्रजा सोशलिस्ट पार्टी (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 101 / 140 101. भारतीय मॉनसून मौसमी विस्थापन से इंगित है, जिसका कारण है 39th BPSC 1994 (1) स्थल तथा समुद्र की विभेदी तापमान (2) मध्य एशिया की. ठंडी हवा (3) तापमान की अति एक समानता (4) उपरोक्त में से कोई नहीं 102 / 140 102. निम्न देशों में से किस देश में 2019 में सालाना सबसे अधिक सोने का उत्पादन (टन में) हुआ? 66th BPSC Pre 2020 (1) रूस (2) ऑस्ट्रेलिया (3) चीन (4) संयुक्त राज्य अमेरिका (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 103 / 140 103. क्षेत्रफल के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है? 40th BPSC Pre 1995 1. आंध्र प्रदेश 2. बिहार 3. मध्य प्रदेश 4. उत्तर प्रदेश निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए (1) 3, 2, 4, 1 (2) 1, 2, 3, 4 (3) 4, 3, 2, 1 (4) 3, 4, 1, 2 104 / 140 104. निम्नलिखित औद्योगिक कस्बों में कौन छोटानागपुर के पठार पर स्थित है ? 39th BPSC 1994 (1) भिलाई (2) राँची (3) आसनसोल (4) दुर्गापुर 105 / 140 105. भारत का सबसे बड़ी नदी है ? 40th BPSC Pre 1995 (1) महानदी (2) गोदावरी (3) गंगा (4) नर्मदा 106 / 140 106. न्यूजीलैण्ड में पाया जाने वाला उड्डयनहीन पक्षी है 40th BPSC Pre 1995 (1) शुतुरमुर्ग (2) ऐल्बेट्रास (3) कीवी (4) उपर्युक्त में से कोई नहीं 107 / 140 107. स्वेज नहर जोड़ती है ? 38th BPSC Pre 1992 (1) भूमध्य सागर को लाल सागर से (2) भूमध्य सागर को कैस्पियन सागर से (3) लाल सागर को हिन्द महासागर से (4) इनमें से कोई नहीं 108 / 140 108. 'मौना लोआ' उदाहरण है 39th BPSC 1994 (1) सक्रिय ज्वालामुखी का (2) प्रसुप्त ज्वालामुखी का (3) निर्वपीत ज्वालामुखी का (4) ज्वालामखी क्षेत्र में पठार का 109 / 140 109. अवसादी शैलों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ? 39th BPSC 1994 (1) ये वैसे शैलें हैं जिनकी संरचना ताप तथा दाब पर निर्भर करती है (2) ये शैलें क्रिस्टलीय है (3) ये शैलें स्तरों में निक्षेपित हैं (4) ये शैलें जल में नहीं निर्मित हो सकती 110 / 140 110. निम्न कॉफी उत्पादक क्षेत्रों में से कौन-सा क्षेत्र कर्नाटक में नहीं है? 66th BPSC Pre 2020 (1) चिकमगलूर (2) कूर्ग (3) बाबा बुदनगिरी (4) पुलनेज (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 111 / 140 111. 1991 की जनगणना के अनुसार, भारत की जनसंख्या है 40th BPSC Pre 1995 (1) 80.2 करोड़ (2) 82.2 करोड़ (3) 84.6 करोड़ (4) 88.6 करोड़ 112 / 140 112. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य के आदिवासियों की आबादी का प्रतिशत उसकी कुल आबादी की तुलना में सबसे अधिक है? 66th BPSC Pre 2020 (1) अरुणाचल प्रदेश (2) नगालैंड (3) मिज़ोरम (4) मेघालय (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 113 / 140 113. 'बड़ी लाइन' की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है ? 38th BPSC Pre 1992 (1) 6.5 फीट (2) 5.5 फीट (3) 5 फीट (4) 4फीट 114 / 140 114. 'टिन' मिलता है 39th BPSC 1994 (1) पाल्सर निक्षेपों में (2) कायान्तरित शैलों में (3) अल्पसिलिक आग्नेय शैलों में (4) इन सब में 115 / 140 115. 'गोबी मरुस्थल' है ? 38th BPSC Pre 1992 (1) चीन में (2) पश्चिमी अफ्रीका में (3) दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में (4) दक्षिणी अमेरिका में 116 / 140 116. उद्योग और स्थान के निम्न जोड़ी में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है? 66th BPSC Pre 2020 (1) ऑयल रिफाइनरी-बरौनी (2) सीमेंट-बंजारी (3) फर्टिलाइजर-भौराही (4) रेलडिब्बा और अभियान्त्रिकी-भागलपुर (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 117 / 140 117. वर्ष 2019-20 में निम्न में से कौन-सा देश भारत का सर्वाधिक व्यापारिक भागीदारी वाला देश है? 66th BPSC Pre 2020 (1) संयुक्त राज्य अमेरिका (2) चीन (3) संयुक्त अरब अमीरात (4) सऊदी अरब (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 118 / 140 118. भारत में निर्यात प्रोत्साहन (विकास) क्षेत्र कितने हैं? 40th BPSC Pre 1995 (1) पांच (2) छः (3) सात (4) आठ 119 / 140 119. भारत में नियोजित अर्थ व्यवस्था आधारित है ? 39th BPSC Pre 1994 (1) समाजवादी व्यवस्था पर (2) मिश्रित अर्थव्यवस्था पर (3) पूंजीवादी व्यवस्था पर (4) गांधीवादी व्यवस्था पर 120 / 140 120. भारतीय अर्थव्यवस्था में संयुक्त क्षेत्र का,क्या अभिप्राय है ? 40th BPSC Pre 1995 (1) किसी उद्यम में सरकार का अंश 60% से अधिक है. (2) कोई भी वस्तु, सरकार एवं निजी दोनों क्षेत्रों में उत्पादित है (3) यह सहकारिता क्षेत्र का ही दूसरा . नाम है । (4) किसी उद्यम में सरकारी एवं निजी क्षेत्र, दोनों का ही सम्मिलित दायित्व 121 / 140 121. भारत में आय का सबसे बड़ा स्रोत है ? 39th BPSC Pre 1994 (1) प्रत्यक्ष कर (2) बिक्री कर (3) रेलवेज (4) चुंगी कर 122 / 140 122. भारत में राज्य सरकारों के लिए आय का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है ?40th BPSC Pre 1995 (1) भूमि कर (2) कृषि आय कर (3) आयात शुल्क (4) बिक्री कर 123 / 140 123. भारतमाला परियोजना से भारत का निम्न में से कौन-सा इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र सम्बन्धित है? 66th BPSC Pre 2020 (1) दूरसंचार क्षेत्र (2) रेलवे (3) सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर (4) बन्दरगाह क्षेत्र (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 124 / 140 124. पंचवर्षीय योजना की कौन सी अवधि सत्य नहीं है? 38th BPSC Pre 1992 (1) प्रथम – 1951 से 1956 (2) द्वितीय – 1956 से 1961 (3) तृतीय – 1961 से 1966 (4) चतुर्थ – 1966 से 1971 125 / 140 125. आठवीं पंचवर्षीय योजना प्राथमिकता देती है ?39th BPSC Pre 1994 (1) रोजगार बढ़ाने को (2) आयात बढ़ाने को (3) उद्योग बढ़ाने को (4) प्रेस की स्वतंत्रता को 126 / 140 126. निम्न राज्यों में से कौन-सा राज्य भारत में सर्वाधिक सौर ऊर्जा का उत्पादक है? 66th BPSC Pre 2020 (1) तेलंगाना (2) कर्नाटक (3) आन्ध्र प्रदेश (4) राजस्थान (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 127 / 140 127. जिला नियोजन एवं विकास परिषद् का प्रधान कौन होता है ? 40th BPSC Pre 1995 (1) राज्य का वित्तमंत्री (2) जिला विकास पदाधिकारी (3) जिला नियोजन पदाधिकारी (4) राज्य का मुख्यमंत्री 128 / 140 128. भारत की उन्नति संतोषजनक रही है ? 39th BPSC Pre 1994 (1) कुंल राष्ट्रीय उत्पादन में बढ़ोत्तरी के संबंध में (2) बेरोजगारी में कमी के संबंध में (3) प्रति व्यक्ति आय के संबंध में (4) असमानता में कमी के संबंध में 129 / 140 129. भारत में राजस्व घाटे से तात्पर्य है कि 66th BPSC Pre 2020 (1) भारत सरकार को अपने उन व्ययों के वित्तपोषण के लिए उधार लेने की आवश्यकता है जो पूँजीगत परिसम्पत्तियों का निर्माण करते हैं (2) भारत सरकार को अपने उन व्ययों के वित्तपोषण के लिए उधार लेने की आवश्यकता है जो पूँजीगत परिसम्पत्तियों का निर्माण नहीं करते हैं (3) भारत सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक से सरकारी प्रतिभूतियों के बदले उधार लेने की आवश्यकता है (4) भारत सरकार को अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं से उधार लेने की आवश्यकता (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 130 / 140 130. सातवीं पंचवर्षीय योजना में अविकासीय व्यय में वार्षिक वृद्धि का औसत है 40th BPSC Pre 1995 (1) 12.35% (2) 1.8% (3) 9.75% (4) 18.9% 131 / 140 131. यदि एक कुएं को 10 श्रमिक 4 दिनों में खोद लेते हैं, तो इसी कुएं को आधे दिन में खोदने के लिए कितने श्रमिकों की आवश्यकता होगी ?40th BPSC Pre 1995 (1) 5 (2) 40 (3) 60 (4) 80 132 / 140 132. मोहन 25 दिनों में एक काम कर सकता है जिसे सोहन 20 दिनों में पूरा कर सकता है। दोनों एक साथ 5 दिनों के लिए श्रम करते हैं और उसके बाद मोहन काम छोड़ देता है। शेष काम को पूरा करने में सोहन को कितना समय लगेगा? 66th BPSC Pre 2020 (1) 20 दिन (2) 11 दिन (3) 14 दिन (4) 21 दिन (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 133 / 140 133. 66th BPSC Pre 2020 (1) 4 (2) 10 (3) 132 (4) 8 (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 134 / 140 134. निम्नलिखित में रिक्त स्थानों में कौन सी संख्या होगी ? 39th BPSC Pre 1994 2, 4, 3, 9, 4, 16, 5, 25, 6, ..... (1) 36 (2) 39 (3) 81 (4)243 135 / 140 135. दिल्ली से अमृतसर के लिए दो गाड़ियां एक ही दिन 10 बजे और 11बजे सुबह क्रमशः 60 किलोमीटर और 75 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से चलती हैं। दिल्ली से कितने किमी. दूरी पर दोनों गाड़ियां इकट्ठी होंगी ? 39th BPSC Pre 1994 (1) 150 (2) 200 (3) 250 (4) 300 136 / 140 136. दिया गया है 66th BPSC Pre 2020 217x+ 131y = 913 131x+ 217y = 827 तब x तथा y हैं क्रमशः (1) 5 और 7 (2) 3 और 2 (3) -5 और -7 (4) 2 और 5 (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 137 / 140 137. एक वर्ग परीक्षा में x और y को निम्नलिखित अंक मिले हैं 40th BPSC Pre 1995 किसको अधिक अंक मिले हैं, और कितने ? (1)X को 1% अधिक अंक मिले हैं (2) X को 2% अधिक अंक मिले हैं (3) Y को 1% अधिक अंक मिले हैं (4)Y को 2% अधिक अंक मिले हैं, 138 / 140 138. 66th BPSC Pre 2020 (1) n/m (2) m/n (3) mn (4) m-n (5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 139 / 140 139. यदि X का 44%, 11 हो, तो X का मान होगा - 39th BPSC Pre 1994 (1) 11. (2) 25 (3) 33 (4) 44 140 / 140 140. लकड़ी के एक ब्लॉक का माप 5 x 10x 20 सेमी है। कम से कम माप वाला लकड़ी का एक ठोस घन बनाने के लिए ऐसे कितने सम्पूर्ण ब्लॉकों की आवश्यकता होगी ? 40th BPSC Pre 1995 (1) 6 (2) 8 (3) 12 (4) 16 Your score is The average score is 77% 0% Restart quiz BPSC Pre PYQ Test Series 1 OPEN BPSC Pre Test Series 2 OPEN BPSC Pre Test Series 3 OPEN BPSC Pre Test Series 4 OPEN BPSC Pre PYQ Test Series 5 OPEN Follow FBJoin WhatsAppSUBSCRIBE Youtube