14 Feb Jharkhand Current Affairs 2024

  • IIT बॉम्बे केछात्रों के द्वारा अभी हाल ही में प्रोफेसर सुदीप्ता दास गुप्ता के नेतृत्व में ट्रेस फॉसिल्स की खोज की गई है।
    • यह खोज गुजरात के कच्छ में किया गया , जिसे वैज्ञानिक लगभग 5 करोड़ साल पुराना यानी आदिनूतन युग या इयोसिन युग का मान रहे हैं
    • इसकी अलग संरचना को देखते हुए इसे नुमीपेरा सरस्वती नाम दिया गया
    • IIT बॉम्बे के छात्रों ने इसे पूर्व प्रोफेसर रांची निवासी प्रोफेसर प्रतुल कुमार सरस्वती को समर्पित किया है।
  • झारखंड के चर्चित युवा कवि विनय सौरभ की कविताओं का पहला संकलन बख्तियारपुर दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में जारी हुआ। यह कविता संकलन को राजकमल प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। संथाल परगना के रहने वाले विनय सौरभ को कदंबिनी, बनारसी प्रसाद भोजपुरी सम्मान, सूत्र सम्मान, कवि कन्हैया स्मृति सम्मान आदि से सम्मानित किया जा चुका है।
  • झारखंड के 68 फ़ीसदी बंजर भूमि को जीवंत बनाने के लिए कांटा रहित कैक्टस की खेती किया जाएगा। खूंटी जिले से इसका सुरुवात किया गया है।