Jharkhand current affairs
03-05 OCTOBER 2021
Q.किस नागपुरी शॉर्ट फिल्म को कोविड-19 इंटरनेशनल ट्राइबल फिल्म फेस्टिवल 2021 में बेस्ट फिल्म अवार्ड मिला है ?
Which Nagpuri short film has won the Best Film Award at the Kovid-19 International Tribal Film Festival 2021?
ANSWER – बांधा खेत/Bandha Khet
Q.झारखंड की किस महिला ने जयपुर में आयोजित मिस इंडिया चार्मिंग यूनिवर्स प्रतियोगिता को जीता है ?
Which woman from Jharkhand has won the Miss India Charming Universe pageant held in Jaipur?
ANSWER -दीपाली,रांची/Deepali, Ranchi
Q.झारखंड के रांची जिले के हटिया में स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में दर्शक दीर्घा और खिलाड़ियों के डोरमेट्री का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया ?
Who laid the foundation stone of spectator gallery and players’ dormitory at Astroturf Hockey Stadium located at Hatia in Ranchi district of Jharkhand?
ANSWER – दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी के द्वारा / by Archana Joshi, General Manager, South Eastern Railway
Q.जमशेदपुर में आयोजित 40वा सीनियर नेशनल राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में आश्रिता बिरौली ने कौन सा पदक जीता है?
Which medal has Ashrita Biroli won in the 40th Senior National National Archery Competition held in Jamshedpur?
ANSWER – स्वर्ण पदक /gold medal
-
प्रतियोगिता का उद्घाटन जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा के द्वारा किया गया
-
आश्रिता मिश्रा ने 40 मीटर महिला डिस्टेंस कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता
-
झारखंड के गोल्डी मिश्रा ने 30 मीटर बालक वर्ग में रजत पदक जीता
-
जमशेदपुर की ऋतु कुमारी व बोकारो की गोल्डी मिश्रा की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता
Q.श्री कृष्ण सिंह इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ,स्कीपा के निर्माण के लिए कितना एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है ?
How many acres of land has been identified for the construction of Shri Krishna Singh Institute of Public Administration (SKIPA)?
ANSWER –25 एकड़ /25 acres
Q.सिकिदिरी हाइडल प्लांट झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
In which district of Jharkhand is the Sikidiri Hydel Plant located?
ANSWER – रांची
-
सस्ती बिजली के लिए झारखंड सरकार द्वारा अन्य 13 हाइडल पावर प्लांट लगाने की योजना है
-
जरेडा ने इसके लिए झारखंड में 13 स्थान चिन्हित किए हैं
-
इन 13 हाइडल पावर प्लांट की कुल क्षमता 125.20 मेगावाट की होगी
-
इन पर 1052.67 करोड़ खर्च होंगे
Q.झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड के किस गांव में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की स्थापना किया जाएगा ?
In which village of Jharkhand will the Indian Institute of Information Technology be established by the Government of Jharkhand?
ANSWER – सांगा गांव ,कांके ,रांची
-
कुल 66.86 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है
Q.रांची में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ने अपना नया प्रशिक्षण केंद्र खोला, इस केंद्र का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?
International Martial Arts Academy opened its new training center in Ranchi, by whom was this center inaugurated?
ANSWER – इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक सह राष्ट्रीय कोच रैसी सुनील किस्पोट्टा
Q.गेल इंडिया द्वारा रांची के किस स्थान पर बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा ?
At which place in Ranchi will GAIL India set up a biogas plant?
ANSWER – झिरी
-
इसके लिए रांची नगर निगम ने गेल इंडिया को 7 एकड़ जमीन हस्तांतरित की है