सखाराम गणेश देउस्कर(SAKHARAM GANESH DEVUSKAR)

सखाराम गणेश देउस्कर(SAKHARAM GANESH DEVUSKAR)

  • सखाराम गणेश देउस्कर का जन्म मराठा परिवार में देवघर में हुआ था।
  •  देउस्कर ने बांग्ला भाषा में कई पुस्तकों की रचना की है जिनमें तिलकेर मुकदमा, देशोर कथा (1904) आदि प्रमुख हैं। देशोर कथा में इन्होनें भारत पर अंग्रेजी राज्य के प्रतिकूल आर्थिक परिणामों का विवेचन किया है।इस पुस्तक को अंग्रेज सरकार द्वारा 1910 ई. में प्रतिबंधित कर दिया गया। 
  • देउस्कर बांग्ला दैनिक “हितवादी’ के उपसंपादक भी थे।