विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप
(World Shooting Championship 2022)
- 53वीं विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप 2022 , 12 से 25 अक्तूबर, 2022 तक काहिरा , मिस्र में आयोजित होगा ।
- विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप का संचालन ISSF द्वारा किया जाता है।
- विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप हर चार साल में, ओलंपिक खेलों के दो साल बाद आयोजित होता है।
- 2018 में चांगवोन (दक्षिण कोरिया) में 52वीं विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप आयोजित हुआ है।
भारत के प्रमुख निशानेबाज
- विजय कुमार :रैपिड फायर पिस्टल
- अनीश भानवाला :रैपिड फायर पिस्टल
- विजयवीर सिद्धू :रैपिड फायर पिस्टल
- अंजुम मुदगिल
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF :International Shooting Sport Federation )
- ISSF का मुख्यालय: Munich, Germany
- ISSF का President: Vladimir Lisin
- ISSF का स्थापना वर्ष : 1907
- विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप वर्ष 1897 में शुरू हुआ था ।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI-National Rifle Association of India)
- भारत में शूटिंग खेल के विकास हेतु 1951 में स्थापित किया गया था।
- मुख्यालय : New Delhi
- President: Raninder Singh
अभिनव बिंद्रा
- ओलंपिक में भारत को निशानेबाजी में स्वर्ण पदक दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा को अंतरराष्ट्रीय शूटिंग फेडरेशन ने ब्लू क्रॉस अवॉर्ड से नवाजा था ।
- ब्लू क्रॉस अवॉर्ड/सम्मान प्राप्त करने वाले वह पहले भारतीय हैं।
- अभिनव बिंद्रा ने 2008 में बीजिंग ओलिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था।
- अभिनव बिंद्रा को 2000 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।
- अभिनव बिंद्रा को 2001 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिला ।
- अभिनव बिंद्रा को 2009 में उन्हें पद्मभूषण सम्मान मिला था।