विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप (World Archery Championship)
  • विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023  बर्लिन में आयोजित हुआ ।
  • विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023 में भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम  , अदिति स्वामी और परनीत कौर की त्रिजोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के दौरान वे साल के इतिहास में पहली बार भारत ने  स्वर्ण पदक जीता। ज्योति अदिति और परनीत कौर की टीम ने कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में मेक्सिको के टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता। 
  • इस चैंपियनशिप की शुरुआत 1931 में हुआ था। विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भारत ने पहली बार 1981 में इटली के पुन्टा अल्ल्ला में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया था। 

Leave a Reply