काष्ठ हस्तशिल्प (wood handicrafts)
-
काष्ठ शिल्प एक विशिष्ट शिल्प है जो स्थानीय लोगों की ज़रूरतों से उपजता है तथा यह भारत में लकड़ी की उन्नत किस्म की उपलब्धता से प्रेरित है। भारत में लकड़ी के शिल्प बनाने की प्राचीन परंपरा रही है तथा वर्तमान समय में भी यह देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचलित है। कुशल कारीगरों द्वारा लकड़ी के टुकड़ों को विभिन्न आकार देकर खूबसूरत हस्तनिर्मित वस्तुएँ बनाई जाती हैं।