चंपारण सत्याग्रह
« Back to Glossary Index
  • चंपारण सत्याग्रह (Champaran Satyagraha : 1917) : चंपारण सत्याग्रह, महात्मा गांधी के नेतृत्व में 1917 में बिहार के चंपारण ज़िले में शुरू हुआ था. यह भारत में गांधी के नेतृत्व में किया गया पहला सत्याग्रह था.
  • यह आंदोलन, अंग्रेज़ बागान मालिकों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली तिनकठिया पद्धति के ख़िलाफ़ था.
  • इस आंदोलन का मकसद, नील की खेती करने वाले किसानों के शोषण के ख़िलाफ़ था.
  • चंपारण सत्याग्रह के दौरान, गांधी जी को राजेंद्र प्रसाद और अनुग्रह नारायण सिन्हा का सहयोग मिला.
  • इस आंदोलन में बिहार के राजकुमार शुक्ल और मुकुटधारी प्रसाद चौहान ने भी गांधी जी का साथ दिया.