• तना (Stem) : तना पौधे का वह भाग है जो कि भूमि एवं जल के विपरीत तथा प्रकाश (Light) की ओर वृद्धि करता है।
  • यह प्रांकुर (Plumule) से विकसित होता है और शाखाओं, पत्तियों, फूल एवं फल धारण करता है।
  • प्रकन्द (Rhizome) : हल्दी, अदरक, केला, फर्न आदि
  • स्तम्भ कन्द (Stem tuber) :  आलू 
  • शल्क कन्द (Bulb): प्याज  तथा लहसुन (Garlic)
  • घनकन्द (Corm): प्रकन्द (Rhizome) का संघनित रूप है। कचालू एवं जिमीकन्द