- गोपाल कृष्ण गोखले (Gopal Krishna Gokhale) : (9 मई 1866 – 19 फ़रवरी 1915) एक स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, विचारक, और राजनीतिक नेता थे. वे
- महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु थे.
- महादेव गोविंद रानडे के शिष्य गोखले को वित्तीय मामलों की समझ और उस पर अधिकारपूर्वक बहस करने की क्षमता के लिए भारत का ‘ग्लेडस्टोन’ (‘Gladstone’ of India) कहा जाता है.
- गोखले ने 1911 में प्राथमिक शिक्षा को निःशुल्क और अनिवार्य करने का प्रयास किया था.
- सर्वेंट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी की स्थापना 1905 में गोपाल कृष्ण गोखले ने की थी. यह देश का पहला धर्मनिरपेक्ष संगठन था.