असहयोग आंदोलन
« Back to Glossary Index
  • असहयोग आंदोलन (Non-cooperation Movement : 1920) : असहयोग आंदोलन, महात्मा गांधी द्वारा 1 अगस्त, 1920 को शुरू किया गया था. यह आंदोलन, ब्रिटिश सरकार को भारत से खत्म करने के लिए था. यह एक अहिंसक आंदोलन था. इसमें भारतीयों से अपनी उपाधियों से इस्तीफ़ा देने, सरकारी संस्थानों का बहिष्कार करने, ब्रिटिश सामान न खरीदने, और स्थानीय हस्तशिल्प पर भरोसा करने को कहा गया था.