विश्व का पहला नैनो तरल यूरिया संयंत्र का निर्माण कहां किया गया ? Where was the world’s first nano-liquid urea plant built?

       Q. विश्व का पहला नैनो तरल यूरिया संयंत्र का निर्माण कहां किया गया ?

      Where was the world’s first nano-liquid urea plant built?

      Ans: गुजरात के गांधीनगर के कलोल में ,भारत में

      Explanation :

      भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गुजरात के गांधीनगर के कलोल में विश्व के पहले भारतीय कृषक उर्वरक सहकारिता लिमिटेड – इफको के तरल यूरिया नैनो संयंत्र का उद्घाटन किया गया । 

      गुजरात राज्य में तरल यूरिया नैनो संयंत्र 175 करोड रूपये की लागत से बनाया गया है । 

      इसका लक्ष्य उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों को साधन उपलब्ध कराना और उनकी आय में वृद्धि करने में मदद करना है । 

      तरल यूरिया नैनो संयंत्र से हर रोज 500 मिलीलीटर की करीब 1.5 लाख तरल यूरिया बोतलों का उत्पादन किया जाएगा । यूरिया की एक बोरी का फर्टिलाइजर अब नैनो यूरिया के रूप में 500 मिली की बोतल में समा जाएगा।

      साथ ही नरेंद्र मोदी के द्वारा  गुजरात के  गांधीनगर के महात्मा मंदिर में ‘ सहकार से समृद्धि ‘ विषय पर विभिन्न सहाकारिता संस्थानों के प्रतिनिधियों के सेमिनार को सम्बोधित  किया गया । 

      Leave a Reply