स्पॉम (Spam)
-
कंप्यूटर तथा इंटरनेट का प्रयोग कर अनेक व्यक्तियों का अवांछित तथा अवैध रूप से भेजा गया e-mail संदेश स्पैम कहलाता है।
-
इसे नेटवर्क के दुरुपयोग के रूप में जाना जाता है। यह ई-मल संदेश का अभेदकारी वितरण है जो ई-मेल तंत्र में सदस्यता के overlapping के कारण संभव हो पाता है।
-
स्पैम सामान्यतः कंप्यूटर, नेटवर्क तथा डाटा को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते।
-
वास्तव में स्पैम एक छोटा प्रोग्राम है जिस हजारों की संख्या में इंटरनेट पर भेजा जाता है ताकि वे इंटरनेट उपयोगकर्ता की साइट पर बार-बार प्रदर्शित हो सकें।
-
स्पॉम मुख्यतः विज्ञापन होते हैं जिसे सामान्यतः लोग देखना नहीं चाहते। अतः इस बार-बार भेजकर उपयोगकर्ता का ध्यान आकष्ट किया जाता है।
-
स्पैम भेजने का खर्च उपयोगकर्ता (client) या SERVICE प्रोवाइडर पर पड़ता है, अतः इसे विज्ञापन के एक सस्ते माध्यम रूप में प्रयोग किया जाता है।
-
इंटरनेट की विशालता के कारण भेजने वाले (spammer) को पकड़ पाना कठिन होता है।
-
स्पैम फिल्टर (spam filter) या एंटीस्पैम साफ्टवेयर (Anti spam software) का प्रयोग कर इससे बचा जा सकता है।