Q.हाल ही मे रक्षा मंत्रालय ने सेहत(SeHAT) नामक एक ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श मंच सेवा शुरू की है, SeHAT का पूरा नाम क्या है ?
Recently the Ministry of Defense has started an online medical consultation platform called Sehat, what is the full name of SeHAT?
ANS- सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेलीकंसल्टेशन (Services e-Health Assistance & Teleconsultation)
सेहत पहल (SeHAT Initiative)
रक्षा मंत्रालय ने सेहत (SeHAT) नामक एक ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श मंच के माध्यम से सेवानिवृत सैनिकों और सैन्यकर्मियों को सेवाएँ प्रदान करने के लिये दवाओं की होम डिलीवरी सेवा शुरू की है
यह रक्षा मंत्रालय की तीनों सेना की एक टेलीकंसल्टेशन सेवा है जिसे सभी सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों के लिये बनाया गया है।
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 27 मई, 2021 को सेहत का शुभारंभ किया था ।
इसका उद्देश्य मरीज़ो को उनके घरों में स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है।