फायरवाल क्या है (what is Firewall)

 फायरवाल (Firewall)

  • यह एक डिवाइस है जो किसी कंप्यूटर या नेटवर्क में अनाधिकृत व्यक्तियों (unauthorized users) का प्रवेश रोकता है जबकि अधिकृत उपयोगकर्ताओं को कंप्यटर, नेटवर्क व डाटा उपयोग करने देता है। इस प्रकार, फायरवाल किसी कंप्यूटर, डाटा या स्थानीय नेटवर्क को अनाधिकृत उपयोगकर्ताओं से सुरक्षा प्रदान करता है। 

  • फायरवाल हार्डवेयर या साफ्टवेयर या दोनों के रूप में हो सकता है। 

  • यह सामान्य नेटवर्क व सुरक्षित नेटवर्क के बीच गेट का काम करता है तथा कंप्यूटर को नेटवर्क के खतरों जैसे-वायरस, वोर्म, हैकर आदि से सुरक्षा प्रदान करता है। 

  • फायरवाल किसी स्थानीय नेटवर्क या LAN को इंटरनेट की सुरक्षा खामियों से बचाता है। 

फायरवाल

  • इनकमिंग डाटा की जांच करता है। 

  • Username तथा Password के जरिए अधिकृत उपयोगकर्ता को ही नेटवर्क का प्रयोग करने देता है।

  • इंटरनेट पर लैन/LAN की गोपनीयता बनाए रखता है।