UIDAI ने राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर , इसरो, हैदराबाद के साथ समझौता किया हैं।

APRIL 2022  CURRENT AFFAIRS,

UIDAI  ने तकनीकी सहयोग के लिए राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (National Remote Sensing Centre – NRSC), इसरो, हैदराबाद के साथ समझौता  किया  हैं। 

  • NRSC पूरे भारत  में आधार केंद्रों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए भुवन-आधार पोर्टल विकसित करेगा। 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India – UIDAI) 

  • स्थापित: 28 जनवरी 2009
  • मुख्यालय: नई दिल्ली
  • 12 digit random number
  • पहला यूआईडी नंबर 29 सितंबर 2010 को महाराष्ट्र के नंदुरबार के निवासी को जारी किया गया था।



Leave a Reply