सेना में स्वॉर्म ड्रोन(Swarm Drones) शामिल
  •  सेना में स्वॉर्म ड्रोन(Swarm Drones) शामिल किए गए 
  • देश में निर्मित अत्याधुनिक एवं कृत्रिम बुद्धिमता में सक्षम स्वॉर्म ड्रोन सिस्टम को भारतीय सेना के मैकेनाइज्ड इंफ्रेंट्री में शामिल किया  गया है । 
  • इसमें ड्रोन झुंड के रूप में कार्य करते हैं । 
  • इससे सेना की निगरानी एवं मारक क्षमता में इजाफा होगा । 
  • स्वॉर्म ड्रोन सिस्टम खराब मौसम , ऊंचे इलाकों में भी उड़ान भरने में सक्षम है । 
  • यह 100 किमी प्रतिघंटा रफ्तार तक उड़ान भर सकता है । 
  • यह ड्रोन निगरानी उपकरणों के साथ हथियारों से भी लैस किए जा सकते हैं । 

Leave a Reply