सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला
Surajkund International Crafts Fair
- हरियाणा के फरीदाबाद में 19 मार्च से 04 अप्रैल, 2022 तक 35वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले (35th Surajkund International Crafts Fair) का आयोजन किया जाएगा।
- सूरजकुंड मेला दुनिया का सबसे बड़ा शिल्प मेला (world’s largest crafts fair )है।
- यह मेला वर्ष 1987 में कुशल कारीगरों की संख्या को बढ़ावा देने के शुरू किया गया था।
- इस मेले को वर्ष 2013 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपग्रेड किया गया।