सर्चलाइट समाचारपत्र (Searchlight newspaper)

  • Post author:
  • Post category:Blog
  • Reading time:5 mins read

 सर्चलाइट समाचार पत्र (Searchlight newspaper)

मुरली मोहन प्रसाद(Murli Mohan Prasad)

Q. बिहार में सर्चलाइट समाचार पत्र (Searchlight newspaper) के संपादक कौन थे?

A. अब्दुल बारी

B. लम्बोदर मुखर्जी

C. मुरली मोहन प्रसाद

D. रामानंद चटर्जी

E. उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

 ANS  :  मुरली मोहन प्रसाद

EXPLANATION : 

  • मुरली मोहन प्रसाद बिहार के एक पत्रकार थे।

  • मुरली मोहन प्रसाद ने सर्चलाइट का प्रकाशन 1918 में एक द्वि-साप्ताहिक अंग्रेजी समाचार पत्र के रूप में शुरू किया था।

  • 1920 में यह त्रि-साप्ताहिक बना। 

  • 1930 में यह दैनिक के रूप में छपने लगा।

  • सर्चलाइट के पहले संपादक सैयद हैदर हुसैन थे और दूसरे महेश्वर प्रसाद थे।

  • मुरली मनोहर प्रसाद सबसे लंबे समय तक संपादक रहे।

  • इस अखबार के संस्थापकों में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद प्रमुख थे. 

  • बाद में इसे बिड़ला बंधुओं ने खरीद लिया था.

  • यह अंग्रेजी अखबार 1918 में शुरू होकर 1986 में बंद हो गया.

  • 1986 में बिड़ला समूह ने सर्चलाइट की जगह पटना से हिन्दुस्तान टाइम्स निकालना शुरू कर दिया