SBI – State Bank of India

 SBI – State Bank of India

  • बैंक ऑफ कलकत्ता (वर्तमान भारतीय स्टेट बैंक का एक अग्रदूत) की स्थापना 2 जून 1806 को हुई थी। 
    • यह भारत का पहला बैंक था 
    • 2 जनवरी 1809 को इसका नाम बदलकर बैंक ऑफ बंगाल कर दिया गया।
  • बैंक ऑफ बंगाल तीन प्रेसीडेंसी बैंकों में से एक था, अन्य दो बैंक ऑफ बॉम्बे (15 अप्रैल 1840 को निगमित) और बैंक ऑफ मद्रास (1 जुलाई 1843 को निगमित) थे।
  • प्रेसीडेंसी बैंकों का 27 जनवरी 1921 को विलय हुआ और इसका नाम इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया रखा गया।
  • 1 जुलाई 1955 को इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया भारतीय स्टेट बैंक बना।
  •  SBI अध्यक्ष(Chairman) –  दिनेश कुमार खरा (Dinesh Kumar Khara)
  • SBI (मुख्य वित्तीय अधिकारी) – चरणजीत सिंह अतरा
  • SBI (प्रबंध निदेशक)
    1. Shri C.S. Setty
    2. अश्विनी कुमार तिवारी
    3. अश्विनी भाटिया 
    4. Shri Swaminathan J
  1. The Nation banks on us ;
  2. Pure Banking Nothing Else; 
  3. With you all the way

Leave a Reply