क्वाड(Quad) देशो का पहला “सीनियर ऑफिसर्स मीटिंग

  •  क्वाड(Quad) देशो का पहला “सीनियर ऑफिसर्स मीटिंग(SOM)” की मेजबानी भारत करेगा। 
  • नई दिल्ली में आधिकारिक स्तर की बैठक की मेजबानी करेगा। 
  • सीनियर ऑफिसर्स की बैठक 5-6 सितंबर 2022 में होगा।  

क्वाड ग्रुपिंग (Quad Grouping)

  • क्वाड, आधिकारिक तौर पर चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता(Quadrilateral Security Dialogue), चार देशों (भारत ,अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) का एक समूह है .
  • इस संवाद की शुरुआत 2007 में जापानी प्रधान मंत्री शिंजो अबे ने की थी