प्रदीप नंदराजोग(Pradeep Nandrajog) समिति

       MAY 2022 CURRENT AFFAIRS

      Q. सर्वोच्च न्यायालय ने NSEL भुगतान संकट के डिफॉल्टरों से पैसे की वसूली के लिए की किसके अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है  ?

       ANS  :  प्रदीप नंदराजोग(Pradeep Nandrajog) 

      EXPLANATION : 

      • सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 142 के प्रयोग करते हुए NSEL भुगतान संकट के डिफॉल्टरों से पैसे की वसूली के लिए  प्रदीप नंदराजोग(Pradeep Nandrajog) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया। 

      • यह समिति उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगी जिसे नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (National Spot Exchange Limited – NSEL) से मनी डिक्री प्राप्त है। 

      Article 142 (अनुच्छेद 142) क्या है ?

      • सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 142 के तहत किसी व्यक्ति को पूर्ण न्याय देने के लिए  निर्देश/आदेश /डिक्री  दे सकता है।

      • शीर्ष अदालत का आदेश तब तक प्रभावी रहता है, जब तक उस मामले में कोई अन्य कानून लागू नहीं किया जाता।

      National Spot Exchange Limited 

      Leave a Reply