पावर फाउंडेशन Power Foundation

 

पावर फाउंडेशन (Power Foundation)

  • पावर फाउंडेशन बिजली मंत्रालय द्वारा स्थापित सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत एक सोसायटी है।
  • पावर फाउंडेशन बिजली और संबद्ध क्षेत्रों हेतु सरकार द्वारा स्थापित एक नीतिगत्त निकाय है। 
  • NTPC, POWERGRID, PFC, REC, SJVN, THDC, NHPC, NEEPCO जैसे संगठन पावर फाउंडेशन के सदस्य हैं।
  • पावर फाउंडेशन का  कार्यालय नई दिल्ली में है
  • पावर फाउंडेशन का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों की ओर बढ़ने में भारत की सहायता करना है। 
  • यह राज्य सरकारों और व्यवसायों को अत्याधुनिक अनुसंधान में मदद करेगा। 
  • यह एक नीति निकाय के रूप में कार्य करेगा तथा राज्यों को सभी के लिये स्थायी ऊर्जा प्रदान करने में मदद हेतु डेटा, नीति और सिफारिशें प्रदान करेगा। 

Leave a Reply