Ngangom Bala Devi Biography (नंगंगोम बाला देवी की जीवनी )
You are currently viewing Ngangom Bala Devi Biography (नंगंगोम बाला देवी की जीवनी )

आज भारत की बेटियां, अपनी कड़ी मेहनत, लगन, जुनून और समर्पण के बदौलत खुद का पहचान खेलकूद में स्थापित कर रही है।  विश्व स्तर पर भारत देश का नाम ऊंचा कर रही है- चाहे क्रिकेटहो, हॉकी हो, बैडमिंटन हो , टेनिस हो, कुश्ती हो या फुटबॉल।  सभी खेलों में भारत का नाम रोशन कर रही है।  इनमें से एक भारतीय महिला खिलाड़ी मणिपुर की नंगंगोम बाला देवी है, जो सफलता के झंडे गाड़ रही है।  

Ngangom Bala Devi Biography (नंगंगोम बाला देवी की जीवनी )
Ngangom Bala Devi Biography (नंगंगोम बाला देवी की जीवनी )



हाल ही में उड़ीसा एफसी ने भारतीय महिला लीग के आगामी सीजन के लिए उनके साथ समझौता किया है।  एक छोटे से गांव से निकली महिला फुटबॉलर भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान बन गयी।  वह उन तमाम भारतीय बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत  है, जो खेलकूद में अपनी पहचान बनाना चाहती है।आज हम नंगंगोम बाला देवी की जीवनी ( Ngangom Bala Devi Biography ) के बारे में देखेंगे ,जिससे  कि आपको जरूर प्रेरणा मिलेगा और अपने लक्ष्य को हासिल करने से पीछे नहीं होंगे। 

नंगंगोम बाला देवी का जन्म एवं परिवार

नंगंगोम बाला देवी का जन्म 2 फरवरी 1990 को भारत के मणिपुर राज्य के विष्णुपुर जिले में स्थित एक छोटा सा गांव इरेंग्बम में हुआ था।  वर्तमान में 2023 में वह 33 वर्ष की हो गई है। उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई Oinam Thambal Marik College से किया। 

जिस उम्र में उनके ही उम्र के लड़के लड़कियां बस मनोरंजन के लिए गुड्डे गुड़ियों का खेल खेला करते हैं, वहीं पर बाला देवी मात्र 10 वर्ष की उम्र से ही अपने गांव के लड़कों के साथ मैदान पर पसीना बहा रही होती है।  उन्होंने 10 वर्ष की उम्र से ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। 

वैसे उनके माता-पिता का नाम के बारे में तो नहीं पता है लेकिन उनके पिता खुद फुटबॉलर रह चुके थे। उनके पिता ने जब उनका फुटबॉल के प्रति रुझान और प्रतिभा को देखा था, तभी उन्होंने उसे फुटबॉल खेलने के लिए प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया था। वह अक्सर इंटरव्यू में कहते हुए पाई गई है कि उनके सक्सेस के पीछे सिर्फ और सिर्फ उनके पिता का मोटिवेशन है जिसके बदौलत आज वह इस सफलता के पथ पर है। 

नंगंगोम बाला देवी का फुटबॉल में सफर

जब उन्होंने फुटबॉल खेलना शुरू किया था तब उनके गांव में कोई भी फुटबॉल ट्रेनिंग एकेडमी नहीं हुआ करता था।   हालांकि बाद में इरेंगबम में लड़कियों के लिए फुटबॉल ट्रेनिंग अकैडमी खुला , जहां से उन्होंने फुटबॉल की ट्रेनिंग ली।  फुटबॉल में उनका पोजीशन स्ट्राइकर का है। 

इसके बाद  शानदार प्रदर्शन के कारण उनका चयन मणिपुर की राज्य स्तरीय टीम में हो गया। वर्ष 2002 में उन्होंने पहली बार अंडर-17 खेला।  फिर 2003 में अंडर-19 टूर्नामेंट खेला, जहां पर उन्हें उस खेल स्पर्धा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया था।  वह मात्र 15 साल की उम्र में 2005 में  ही भारतीय फुटबॉल टीम का हिस्सा बन गई थी। 2015 के राष्ट्रीय खेलों में उन्होंने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया था जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। 

नंगंगोम बाला देवी की उपलब्धियां  रिकॉर्ड,और अवार्ड

  • वह अपने कैरियर में 120 से भी ज्यादा मैचों में खेल चुकी है और 100 से अधिक गोल  कर चुकी है। 
  • उन्हें 2015 और 2016 में दो बार, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के द्वारा वूमेन प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है .
  • बाला देवी पहली भारतीय महिला है, जिसने कि यूरोपीय फुटबॉल क्लब के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है उन्होंने 2020 में रेंजर फुटबॉल क्लब के साथ करार किया था और उनका जर्सी नंबर 10 था।फुटबॉल की दुनिया में 10 नंबर जर्सी का एक अलग ही रुतबा और अहमियत है, क्योंकि फुटबॉल की जगत में कई सारे महान फुटबॉलर जैसे कि जिनेडिन जिदान, लियोनेल मेसी, डिएगो माराडोना और पेले जैसे खिलाड़ियों का फुटबॉल में जर्सी नंबर 10 रहा है। 
  • स्कॉटलैंड का रेंजर फुटबॉल क्लब का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले एशियाई फुटबॉलर है। 
  • उन्होंने तीन बार AIFF की महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर का खिताब जीता। 
  • एशियन फुटबॉल कनफेडरेशन की ओर से इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द वीक चुनी जाने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर है। 

फुटबॉल के अलावा उनका कैरियर

भारतीय महिला फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान रह चुके नंगंगोम बाला देवी को बीते दिनों मणिपुर सरकार के द्वारा उन्हें पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया। हालांकि उनका बेहतरीन कैरियर को देखते हुए उन्हें इससे और अच्छा पद दिया जा सकता है। 


उन्होंने कभी भी फिर अपने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपना पूरा जीवन फुटबॉल को समर्पित कर दिया और इसीलिए आज वह इस मुकाम पर है। 



Disclaimer: The above information is collected from the internet for general informational purposes only. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.


Leave a Reply