Q.  राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(NDA) के 142 वें बैच की पासिंग आउट परेड कहां आयोजित किया गया ?

Ans : पुणे के खेत्रपाल मैदान में

Explanation :

 राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(NDA) के 142 वें बैच की पासिंग आउट परेड पुणे के खेत्रपाल मैदान में आयोजित की गई । 

 इस अवसर पर कैडेट अभिमन्यु सिंह राठौर को स्वर्ण पदक , कैडेट अरविंद चौहान को रजत पदक और कैडेट नितिन शर्मा को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया ।

भारतीय वायु सेना के प्रमुख : विवेक राम चौधरीी

National Defence Academy (NDA)

  • NDA is located in Khadakwasla, Pune, Maharashtra.
  • It is the first tri-service academy in the world
  • Established: 7 December 1954. 

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(NDA) के 142 वें बैच की पासिंग आउट परेड कहां आयोजित किया गया