राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन National Mission on Sustainable Agriculture (NMSA)

 

राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन 

National Mission on Sustainable Agriculture (NMSA)

  • भारत सरकार ने बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना के तहत उपयुक्त अनुकूलन और शमन उपायों के माध्यम से भारतीय कृषि को जलवायु अनुकूल उत्पादन प्रणाली में बदलने के लिए बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन की शुरुआत हुई थी।

  • यह जलवायु परिवर्तन कार्य योजना के आठ मिशनों में से एक है जिसका उद्देश्य भारतीय कृषि के 10 मुख्य आयामों पर ध्यान केंद्रित करते हुये 17 प्रदेयों के माध्यम से सतत कृषि को बढ़ावा देना है। 

  • इस मिशन के प्रमुख घटक निम्नलिखित हैं; 

1. वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास 

2. मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन 

3. जलवायु परिवर्तन तथा सतत कृषि मॉनिटरिंग, मॉडलिंग एवं नेटवर्किंग

Leave a Reply