भारतमाला परियोजना के तहत आधुनिक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क(MMLP) के तेजी से विकास के लिए त्रिपक्षीय समझौता हुआ।
त्रिपक्षीय समझौता राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (NHLML), भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के बीच हुआ है ।
- National Highway Logistics Management Limited (NHLML),
- Inland Waterways Authority of India (IWAI)
- Rail Vikas Nigam Limited (RVNL).