27.JSSC सचिवालय स्टेनोग्राफर (मुख्य) परीक्षा-2015

      JSSC सचिवालय स्टेनोग्राफर (मुख्य) परीक्षा-2015

      1. जून, 2015 की स्थिति के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सी महिला झारखण्ड की पहली महिला राज्यपाल के रूप में नियुक्त हुई? 

      (A) द्रौपदी मुर्मू 

      (B) उर्मिला सिंह

      (C) कमला बेनिवाल

      (D) प्रभा राव 

      2. झारखण्ड के किस जलप्रपात के बारे में मान्यता है कि उसमें गौतम बुद्ध ने स्नान किया था?

      (A) दशम जलप्रपात 

      (B) जोन्हा जलप्रपात 

      (C) हुण्डरू जलप्रपात

      (D) हिरनी जलप्रपात 

      3. झारखण्ड राज्य में स्त्री-पुरुष अनुपात के मामले में किस जनजाति की महिलाएं पुरुष जनसंख्या से अधिक हैं? 

      (A) खड़िया

      (B) मुण्डा

       (C) उरांव

      (D) माहली 

      4. अक्टूबर, 2015 की स्थिति के अनुसार झारखण्ड के मुख्यमंत्री कौन हैं? 

      (A) तरुण गगोई 

      (B) डॉ. रमन सिंह

      (C) रघुवर दास 

      (D) वीरभद्र सिंह 

      5. झारखण्ड राज्य में कृषि कार्य करने वाला जनसंख्या का प्रतिशत क्या है? 

      (A) 95%

      (B) 30%

       (C) 80%

      (D) 45% 

      6. निम्नलिखित त्योहारों में से कौन-सा त्यौहार केवल झारखण्ड में ही मनाया जाता है? 

      (A) शिवरात्रि 

      (B) जन्माष्टमी 

      (C) सोहराई 

      (D) पोंगल 

      7. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज झारखण्ड में उत्पादित नहीं होता है? 

      (A) कोयला 

      (B) बॉक्साइट

      (C)लौह 

      (D) पेट्रोलियम

      8. निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार मार्च-अप्रैल के महीने में मनाया जाता है और इसे ‘फूलों

      का त्योहार’ कहा जाता है? 

      (A) सरहुल 

      (B) करम 

      (C) जावा

      (D) मकर 

      9. औसतन 468 फीट की ऊंचाई से गिरकर,निम्नलिखित में से कौन-सा जलप्रपात झारखण्ड में सबसे बड़े जलप्रपात की रचना करता है? 

      (A) दशम जलप्रपात

      (B) हिरनी जलप्रपात 

      (C) पंचगढ़ जलप्रपात 

      (D) लोध जलप्रपात 

      10. किस वर्ष में झारखण्ड राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था? 

      (A) 2001

      (B) 1999 

      (C) 1990

      (D) 2000 

      11. झारखण्ड की राजधानी क्या है? 

      (A) राँची

      (B) हजारीबाग 

      (C) गिरिडीह 

      (D) बोकारो 

      12. झारखण्ड में निम्नलिखित में से किस नदी से प्रसिद्ध लोधा जलप्रपात बनता है? 

      (A) कांची नदी

      (B) बनाई नदी 

      (C) रामगढ़ नदी 

      (D) बुढ़ाघाघ नदी 

      13. कौन-सा प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर रांची से है?

      (A) विराट कोहली 

      (B) महेन्द्र सिंह धोनी 

      (C) वीरेन्द्र सहवाग 

      (D) युवराज सिंह

      14.निम्नलिखित में से किस शहर को ‘थाउजेंड |गार्डन्स’ के नाम से जाना जाता है?

       (A) गुमला

      (B) लातेहार 

      (C) गोड्डा

      (D) हजारीबाग 

      15. सितम्बर, 2015 की स्थिति के अनुसार, भारत में कुल लौह अयस्क उत्पादन में झारखण्ड

      का स्थान कौन-सा है? 

      (A) पहला

      (B) दूसरा 

      (C) तीसरा

      (D) चौथा 

      16. झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् (Jharkhand Education Project Council) को कब  पंजीकृत किया गया था? 

      (A) 16 मार्च, 2007 

      (B) 5 फरवरी, 2011

      (C) 12 अप्रैल, 2001

      (D) 24 जनवरी, 2003 

      17. झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री कौन हैं?

      (A) स्वराज कौशल 

      (B) वी. सी. पाण्डेय 

      (C) राजा जाइस 

      (D) बाबूलाल मरांडी

      18. झारखण्ड में निम्नलिखित में से किस नदी से  प्रसिद्ध दशम जलप्रपात बनता है?

      (A) कांची नदी 

      (B) बनाई नदी

      (C) रामगढ़ नदी 

      (D) बुर्हा नदी 

      19. किस पहाड़ी को मोरहाबादी पहाड़ी के नाम  से भी जाना जाता है? 

      (A) गोवर्धन पहाड़ी

      (B) टैगोर पहाड़ी 

      (C) लुशाय पहाड़ी 

      (D) राजगीर पहाड़ी

      20. झारखण्ड की स्वर्णरेखा नदी को किस प्रकार  का अपशिष्ट प्रदूषित कर रहा है? 

      (A) थर्मल

      (B) रेडियोधर्मी 

      (C) घरेलू 

      (D) जैव निम्नीकरण

       21. निम्न में से कौन-सा इस्पात संयंत्र मुख्य रूप से झारखण्ड राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान देता है?

      (A) बजाज स्टील 

      (B) स्टील इण्डिया 

      (C) रिलायंस  स्टील 

      (D) टाटा स्टील

      Leave a Reply