January 2024 Current Affairs in Hindi

 

31 January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में अजाली असौमनी चौथी बार किस देश के राष्ट्रपति बने है ? कोमोरोस
  • हाल ही में शहीद दिवस 2024 कब मनाया गया  है ? 30 जनवरी
  • हाल ही में टाटा समूह भारत की पहली निजी हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन स्थापित करने के लिए किससे समझौता किया है ? एयरबस
  • हाल ही में 75 वें गणतंत्र दिवस परेड 2024 में किसकी झांकी को पहला स्थान मिला है ? संस्कृति मंत्रालय
  • हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय वुशु महासंघ ने किसे ‘ वर्ष 2023 की महिला वुशु एथलीट ‘ घोषित किया है ?  नाओरेम रोशिबिना
  • वर्ष 2023 में दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार निर्माता कंपनी कौन सी है ?  टोयोटा
  • हाल ही में देश में पहली बार उत्तरी अमेरिकी प्रवासी पक्षी ‘ लाफिंग गल ‘ कहाँ देखा गया है ? केरल
  • हाल ही में लघु वन उपज खरीदने हेतु ‘ लाभ योजना ‘ की घोषणा किसने की है ?  ओडिशा
  • हाल ही में जारी पहली वैज्ञानिक गणना के अनुसार सर्वाधिक हिम तेंदुओं की आबादी कहाँ दर्ज की गई है ? लद्दाख
  • हाल ही में भारतीय सेना में सूबेदार बनने वाली पहली महिला कौन है ? प्रीति रजक 

30 January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में किस देश ने अंतरिक्ष में तीन उपग्रहों महदा , कायहान -2 और हतेफ -1 का प्रक्षेपण किया है ?  ईरान
  • उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण ( एआईएसएचई ) 2021-22 के अनुसार महिला नामांकन में शीर्ष राज्य कौनसा है ? केरल
  • हाल ही में 69 वें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार 2024 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसे मिला है ?  12 वीं फेल
  • हाल ही में भारतीय समाचार पत्र दिवस 2024 कब मनाया गया है ? 29 जनवरी
  • हाल ही में 84 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ है ?  मुंबई
  • हाल ही में ओपन और महिला वर्ग में मौजूदा विश्व चैंपियनों को हराने वाले एकमात्र शतरंज के खिलाड़ी कौन है ? आर . प्रग्गनानंद
  • हाल ही में ऑरेंज फेस्टिवल 2024 कहाँ आयोजित हुआ है ?  नागालैंड
  • भारत की पहली मौखिक गर्भनिरोधक गोली ‘ सहेली ‘ की खोज करने वाले डॉ . नित्या आनंद का निधन कहाँ हुआ है ? उत्तर प्रदेश
  • हाल ही में उत्तर पूर्व भारत के पहले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की आधारशिला कहाँ रखी गई है ? डिब्रूगढ़
  • हाल ही में किस देश ने पहली बार मृत्यु दंड के लिए नाइट्रोजन गैस का उपयोग किया है ? यूएसए

29 January Current Affairs in Hindi

  •  भारतीय सेना पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ सदा तनसीक ‘ किसके साथ प्रारंभ करेगी ?  सऊदी अरब
  • हाल ही में 43 वर्ष की उम्र में युगल में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन बने है ?  रोहन बोपन्ना
  • हाल ही में एप्पल के बाद 3 ट्रिलियन डॉलर बाजार मूल्य हासिल करने वाली दूसरी कंपनी कौनसी बनी है ?  माइक्रोसॉफ्ट
  • वर्ष 2024 में भारत का पहला यूनिकॉर्न बनने वाला स्टार्टअप कौनसा है ? क्रुट्रिम
  • हाल ही में देश में पहली बार सड़क दुर्घटनाएँ कम करने के लिए ‘ सड़क सुरक्षा बल ‘ का गठन किसने किया है ? पंजाब
  • हाल ही में नीतीश कुमार ने किस राज्य के मुख्यमंत्री पद की 9 वीं बार शपथ ली है ? बिहार
  • हाल ही में एफआईएच हॉकी- 5 एस महिला विश्व कप का पहला संस्करण किसने जीता है ?  नीदरलैंड
  •  हाल ही में थाईपुसम 2024 त्योहार कहाँ मनाया गया ? तमिलनाडु
  • हाल ही में तीन युवा भारतीय वैज्ञानिकों को ‘ ब्लावाटनिक पुरस्कार ‘ देने की घोषणा किसने की है ? ब्रिटेन
  • हाल ही में दुर्लभ गोल्डन टाइगर कहाँ देखा गया है ? काजीरंगा राष्ट्रीय उद्या

27 January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में ‘ वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट ‘ किसने जारी की है ?  WB
  • हाल ही में स्पेसएक्स के ‘ एक्स -3 मिशन ‘ से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले पहले तुर्की अंतरिक्ष यात्री कौन है ?  अल्पर गेज़ेरावसी
  • हाल ही में भारत सरकार ने ‘ विश्व कल्याण और लैंगिक समानता गठबंधन की घोषणा कहाँ की है ?  दावोस
  • हाल ही में मरणोपरांत पद्म विभूषण – 2024 किसे प्रदान करने की घोषणा हुई है ?  बिंदेश्वर पाठक
  • हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के किस विशिष्ट उत्पाद को जीआई टैग मिला है ? अपातानी कपड़ा,  मोनपा कपड़ा ,  न्यीशी कपड़ा
  • भारत ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल सिस्टम का निर्यात किसे करेगा ?  फिलीपींस
  • हाल ही में फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन पुरस्कार किसे मिला है ? अजीत मिश्रा
  • हाल ही में 14 वीं अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता कहाँ प्रारंभ हुई है ? विशाखापत्तनम
  • हाल ही में 18 वीं शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट ‘ बियॉन्ड बेसिक्स ‘ किसने जारी की है ?  एनजीओ प्रथम
  • हाल ही में इसरो ने मछुआरों के लिए कौनसा दूसरी पीढ़ी का आपदा चेतावनी प्रेषित्र विकसित किया है ? DAT – SG

26 January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में शीत युद्ध के बाद नाटो ने कौनसा सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास प्रारंभ किया है ?  स्टीडफ़ास्ट डिफेंडर -24
  • हाल ही में बच्चों के लिए दुनिया का पहला मलेरिया वैक्सीन कार्यक्रम किसने प्रारंभ किया है ? कैमरून
  • हाल ही में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 कब मनाया गया है ? 25 जनवरी
  •  हाल ही में आईसीसी पुरुष T20I क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर -2023 का पुरस्कार किसे मिला है ?  सूर्यकुमार यादव
  • भारत के 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कौन है ? इमैनुएल मैक्रॉन
  • हाल ही में दुनिया की पहली ‘ ब्लैक टाइगर सफारी ‘ की घोषणा कहाँ हुई है ? भारत
  • हाल ही में चर्चा में रहे ‘ विजय राघवन पैनल ‘ का संबंध किससे है ?  DRDO
  • भारतीय नौसेना का दूसरा वेरी लो फ्रीक्वेंसी वीएलएफ संचार स्टेशन कहाँ स्थापित होगा ?  तेलंगाना
  • हाल ही में एशियाई शॉटगन चैंपियनशिप 2024 कहाँ आयोजित हुई है ? कुवैत
  • दुनिया का सबसे ऊंचा 721 फुट का राम मंदिर कहाँ बनाया जाएगा ? ऑस्ट्रेलिया 

25 January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में ‘ X 59 शांत सुपरसोनिक विमान का अनावरण किसने किया है ?  नासा
  • हाल ही में किस देश की सेना में उन्नत घरेलू ड्रोन अबाबिल 4 , अबाबिल 5 , अराश , बावर और कर्रार शामिल किए गए है ?  ईरान
  • हाल ही में ऑस्कर 2024 में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए कौनसी भारतीय डॉक्यूमेंट्री नामांकित हुई है ?  टू किल अ टाइगर
  • हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2024 कब मनाया गया है ?  24 जनवरी
  • हाल ही में भारतीय वायुसेना ने अरब सागर में ‘ डेजर्ट नाइट ‘ अभ्यास किसके सहयोग से किया है ?  फ्रांस  व  यूएई
  • हाल ही में भारत के इक्विटी मार्केट ने विश्व में कौनसा स्थान हासिल किया है ? चौथा
  • टेनिस के युगल वर्ग में शीर्ष वरीयता हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन होंगे ? रोहन बोपन्ना
  • हाल ही में बीसीसीआई ने कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया है ?  रवि शास्त्री  व फारुख इंजिनियर 
  • हाल ही में भारत ने दुनिया का पहला ग्रीन अमोनिया की आपूर्ति के लिए समझौता किससे किया है ?  जापान
  • हाल ही में एंटीबायोटिक के अति प्रयोग को रोकने के लिये ‘ ऑपरेशन अमृत ‘ किसने प्रारंभ किया है ?  केरल 

24  January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में ‘ सोरय्या ‘ उपग्रह को किसने लॉन्च किया है ? ईरान
  • हाल ही में भारत की यात्रा पर आए यूएन महासभा के 78 वें सत्र के अध्यक्ष कौन है ?  डेनिस फ्रांसिस
  • हाल ही में भारतीय सेना ने दूसरा संयुक्त अभ्यास ‘ साइक्लोन ‘ किसके साथ प्रारंभ किया है ?  मिस्र
  • हाल ही में वर्ष 2024 में किसे भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा हुई है ?  लालकृष्ण आडवाणी ,  कर्पूरी ठाकुर
  • कानून और न्याय मंत्रालय भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता के लिए कौनसा अभियान प्रारंभ करेगा ? हमारा संविधान हमारा सम्मान
  • हाल ही में पीएम मोदी ने एक करोड़ परिवारों को छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली उपलब्ध कराने के लिए कौनसी योजना की घोषणा की है ?  प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना
  • हाल ही में संस्थागत श्रेणी में सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2024 के लिए किसे चुना गया है ?  60 पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल , उत्तर प्रदेश
  • हाल ही में सऊदी अरब के ‘ जॉय अवार्ड्स ‘ में सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?  आलिया भट्ट
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने बहुभाषी शिक्षा के लिए कौनसा ऐप लॉन्च किया है ? अनुवादिनी ऐप
  • इंडिया ओपन 2024 के महिला एकल वर्ग की विजेता कौन है ? ताई जुयिंग 

23 January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में चंद्रमा पर अंतरिक्ष यान ‘ मून स्नाइपर ‘ उतारने वाला दुनिया का पांचवां देश कौनसा है ? जापान
  • फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार स्वर्ण भंडार के मामले में भारत को कौनसा स्थान मिला है ?  9 वां
  • हाल ही में WHO से मलेरिया मुक्त प्रमाणन प्राप्त करने वाला तीसरा अफ्रीकी देश कौनसा है ?  काबो वर्डे
  • फोर्ब्स के अनुसार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी कौनसी है ?  कुवैती दिनार
  • हाल ही में IUCN ने पहली बार किसे रेड लिस्ट की ‘ असुरक्षित ‘ श्रेणी में शामिल किया है ? हिमालयन वुल्फ
  • हाल ही में विंग्स इंडिया अवार्ड्स 2024 में ‘ वर्ष ‘ का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा ‘ पुरस्कार किसे मिला है ?  बेंगलुरु+ नई दिल्ली
  • अयोध्या में निर्मित राम मंदिर किस वास्तुकला में बना है ? नागर शैली
  • हाल ही में बिहार के बाद जाति जनगणना शुरू करने वाला दूसरा राज्य कौनसा है ? आंध्र प्रदेश
  • हाल ही में लॉन्च इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स की देश की पहली स्वदेशी वैक्सीन ‘ हेविश्योर ‘ का संबंध किससे है ?  हेपेटाइटिस – ए
  • हाल ही में 9 वां ‘ पक्के पागा हॉर्नबिल महोत्सव ‘ कहाँ आयोजित हुआ है ? अरुणाचल प्रदेश 

20 January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में पानी के नीचे परमाणु क्षमता से लैस ड्रोन ‘ हेइल – 5-23 ‘ का परीक्षण किसने किया है ?  उत्तर कोरिया
  • हाल ही में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन कहाँ हुआ है ? बेंगलुरु
  • हाल ही में किस राज्य के स्वदेशी खजूर ‘ कच्छी खरेक ‘ को जीआई टैग मिला है ?  गुजरात
  • हाल ही में भारत का पहला ‘ इंडिया इनोवेशन ग्राफीन केंद्र ‘ ( IICG ) कहाँ लॉन्च हुआ है ? केरल
  • हाल ही में नौ साल बाद पारंपरिक भैंसों की लड़ाई ‘ मोह- जूज ‘ का आयोजन कहाँ हुआ है ?  असम
  • हाल ही में मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ‘ कृत्रिम चट्टान परियोजना ‘ का उद्घाटन कहाँ हुआ है ? केरल
  • हाल ही में संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के प्रशासन के लिए कौन सा एप लॉन्च किया गया है ? ई – साक्षी ऐप
  • हाल ही में कोचिंग संस्थानों के लिए गाइडलाइन किसने जारी की है ?  शिक्षा मंत्रालय
  • हाल ही में सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ? दलजीत सिंह चौधरी
  • हाल ही में दुनिया की सबसे ऊंची डॉ . बीआर अंबेडकर की ” सामाजिक न्याय की प्रतिमा ” का उद्घाटन कहाँ हुआ है ? आंध्र प्रदेश

19 January Current Affairs in Hindi

  • गुटनिरपेक्ष आंदोलन का 19 वां शिखर सम्मेलन कहाँ प्रारंभ होगा ?  युगांडा
  • हाल ही में चर्चा में रहा ऑपरेशन ‘ मार्ग बार सरमाचर ‘ किसने चलाया है ? पाकिस्तान
  • हाल ही में दुनिया की पहली परमाणु बैटरी बनाने वाला स्टार्टअप बीटावोल्ट का संबंध किससे है ? चीन
  • हाल ही में कौनसा भारतीय संस्थान दुनिया का दूसरा सबसे मूल्यवान आईटी ब्रांड बना है ? टीसीएस
  • हाल ही में भारतीय सेना ने जम्मू – कश्मीर में आतंकियों को खदेड़ने के लिए कौनसा अभियान प्रारंभ किया है ?  ऑपरेशन सर्वशक्ति
  • असम राज्य के सर्वोच्च नगरिक सम्मान असम बैभव पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया जाएगा ? रंजन गोगोई
  • हाल ही में मवेशियों के त्योहार ‘ कनुमा ‘ का आयोजन कहाँ हुआ है ? तेलंगाना
  • हाल ही में महतारी वंदना योजना किसने प्रारंभ की है ?  छत्तीसगढ़
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे 9 वीं भारतीय शास्त्रीय भाषा के रूप में अपनाने की घोषणा की है ? फ़ारसी
  • हाल ही में ‘ मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान ‘ किसने प्रारंभ किया है ?  असम 

18 January Current Affairs in Hindi

  • ग्लोबल फायरपावर पॉवर रैंकिंग- 2024 में भारत को कौनसा स्थान मिला है ? चौथा
  •  हाल ही में फीफा ने पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी 2023 का पुरस्कार किसे प्रदान किया है ?  लियोनेल मेसी
  • हाल ही में बाजार पुंजीकरण के अनुसार भारत की सबसे मूल्यवान सरकारी कंपनी कौनसी बनी है ? LIC
  • एडेलमैन ट्रस्ट बैरोमीटर 2024 में भारत को कौन सा स्थान मिला है ?  दूसरा
  • राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार’- 2022 के तहत 1 करोड़ से अधिक जनसंख्या वाले राज्यों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य कौनसा है ?  गुजरात
  • हाल ही में भारत के नंबर 1 शतरंज के खिलाड़ी की उपलब्धि किसने हासिल की है ?  आर प्रग्गनानंद
  • ‘ रामायण ‘ महोत्सव कहाँ प्रारंभ होगा ?  नई दिल्ली
  • हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराने वाला दूसरा भारतीय खिलाड़ी कौन है ? सुमित नागल
  • विंग्स इंडिया -2024 एशिया की सबसे बड़ी नागरिक उड्डयन प्रदर्शनी कहाँ प्रारंभ होगी ?  हैदराबाद 
  • 75 वें एमी अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी , सर्वश्रेष्ठ अभिनेता , सर्वश्रेष्ठ निर्देशक , सर्वश्रेष्ठ लेखक श्रेणियों में किसे पुरस्कार मिला है ?  द बियर  

17 January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में भारतीय नौसेना ने किसके साथ पहला नौसेनिक द्विपक्षीय अभ्यास ‘ अयुत्या ‘ का आयोजन किया है ? थाईलैंड
  • हाल ही में चर्चा में रहे ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के टीके ‘ ChAdOx1 NipahB ‘ का संबंध किससे है ?  निपाह
  • हाल ही में भारतीय वायु सेना में शामिल ‘ अस्त्र Mk – I मिसाइल ‘ का निर्माता कौन है ? भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
  • हाल ही में सर्वाधिक 150 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर कौन बने है ? रोहित शर्मा
  • हाल ही में नीति आयोग की बहुआयामी गरीबी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक गरीबी में कमी दर्ज करने वाला राज्य कौनसा है ?  उत्तर प्रदेश
  • हाल ही में विश्व प्रसिद्ध ‘ धनु यात्रा ‘ कहाँ प्रारंभ हुई है ? ओडिशा
  • हाल ही में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2024 कब मनाया गया है ? 16 जनवरी
  • हाल ही में ‘ माई स्कूल माई प्राइड ‘ अभियान किसने प्रारंभ किया है ?  हिमाचल प्रदेश
  • हाल ही में भारतीय सेना ने कौन सा एंड – टू – एंड एन्क्रिप्टेड मोबाइल इकोसिस्टम विकसित किया है ?  SAMBHAV
  • हाल ही में चर्चा में रहे जनरल बिपिन रावत स्टेडियम कहाँ स्थित है ?  जम्मू कश्मीर 

16 January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में जासूसी उपग्रह ” ऑप्टिकल -8 “ का सफल प्रक्षेपण किसने किया है ? जापान
  • हाल ही में यूएई ने किसे अंतर्राष्ट्रीय खेल व्यक्तित्व पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया है ?  जियानी इन्फैंटिन
  • हाल ही में ‘ MSCI इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स ‘ में भारत को कौनसा स्थान मिला है ?  दूसरा
  • हाल ही में भारत के पहले और एशिया के 5 वें डार्क स्काई पार्क की मान्यता किसे मिली है ? पेंच टाइगर रिजर्व
  •  हाल ही में विश्व आर्थिक मंच की 54 वीं वार्षिक बैठक कहाँ प्रारंभ हुई है ? दावोस
  • हाल ही में मकर संक्रांति के अवसर पर ‘ मकराविलक्कू ‘ उत्सव कहाँ आयोजित हुआ है ?  केरल
  •  हाल ही में भारतीय सेना ने सैन्य इतिहास के डिजिटल संग्रह के लिए कौनसा प्रोजेक्ट प्रारंभ किया है ? प्रोजेक्ट शौर्य संकलन
  • हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ऊँट महोत्सव कहाँ प्रारंभ हुआ है ?  राजस्थान
  • हाल ही में दिवंगत मशहूर शायर मुनव्वर राणा का संबंध किससे था ?  उर्दू
  • हाल ही में भारतीय सेना दिवस 2024 का आयोजन कहाँ हुआ है ?  लखनऊ

15 January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में भारत और जापान के तटरक्षकों ने संयुक्त अभ्यास ‘ सहयोग काइजिन ‘ का आयोजन कहाँ किया है ? चेन्नई
  • हाल ही में DRDO ने नई पीढ़ी की ‘ AKASH- NG ‘ मिसाइल का सफल परीक्षण कहाँ किया है ?  ओडिशा
  • हाल ही में टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज कौन बना है ?  टिम साउदी
  • हाल ही में ताइवान में राष्ट्रपति पद का चुनाव किसने जीता है ?  लाई चिंग ते
  • हाल ही में लैंड एडवेंचर श्रेणी में ‘ तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2022 ‘ से किसे सम्मानित किया गया है ? सविता कंसवाल
  • हाल ही में फसल कटाई त्योहार ‘ लोहड़ी ‘ का आयोजन कहां हुआ है ?  पंजाब
  • हाल ही में दूसरा अंतर्राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन कहाँ प्रारंभ हुआ है ?  दुबई
  • हाल ही में ‘ मिशन 60,000 ‘ प्रारंभ करने की घोषणा किसने की है ? हरियाणा
  • पहले मल्टी स्पोर्ट्स बीच गेम्स का समग्र चैंपियन कौन बना है ? मध्य प्रदेश
  • हाल ही में पर्यावरण , वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने ‘ जलवायु सम्मेलन 2024 ‘ का आयोजन कहाँ किया है ?  मुंबई 

13  January Current Affairs in Hindi

  •  हाल ही में ‘ आइंस्टीन प्रोब ‘ उपग्रह किसने लॉन्च किया है ? चीन
  •  हाल ही में वर्ष 2025 के 9 वें एशियाई शीतकालीन खेलों के लिए कौनसा शुभंकर लॉन्च हुआ है ? बिनबिन – नीनी
  • हेनले पासपोर्ट इंडेक्स -2024 में भारत को कौनसा स्थान मिला है ? 80
  • प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है ?  12 जनवरी
  • हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार का आरोप लगाकर इजराइल के खिलाफ किसने मुकदमा किया है ?  दक्षिण अफ्रीका
  • भारतीय नौसेना का अभ्यास ‘ मिलन -24 ‘ कहाँ आयोजित होगा ? विशाखापत्तनम
  • हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल हुआ पहला स्वदेशी स्टारलाइनर ड्रोन कौनसा है ?  दृष्टि 10
  • हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2024 कहाँ प्रारंभ हुआ है ? गुजरात
  • हाल ही में पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘ अटल सेतु ‘ का उद्घाटन कहाँ किया है ? महाराष्ट्र
  • हाल ही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने अत्याधुनिक सभागार ‘ अभिज्ञान ‘ कहाँ लॉन्च किया है ?  गाजियाबाद

12 January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस देश में आयोजित अभ्यास ‘ सी ड्रैगन -24 ‘ में भागीदारी की है ?  यूएसए
  • हाल ही में देश के शीर्ष स्वच्छ प्रदेश का ‘ स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2023´ किसे मिला है ? महाराष्ट्र
  • सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर ( सीआरईए ) की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 का भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौनसा है ?  बर्नीहाट
  • स्काईट्रैक्स के अनुसार वर्ष 2023 का विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा है ?  चांगी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • हाल ही में ‘ रामलला दर्शन योजना ‘ प्रारंभ करने की घोषणा किसने की है ? छत्तीसगढ़
  • हाल ही में DRDO द्वारा लॉन्च ‘ उग्रम ‘ का संबंध किससे है ? असॉल्ट राइफल
  • हाल ही में पीएम मोदी ने ‘ KLI – SOFC परियोजना ‘ का उद्घाटन कहाँ किया है ? चंडीगढ़
  • हाल ही में चर्चा में रहे ‘ अटपाडी कंजर्वेशन रिजर्व ‘ का संबंध किससे है ?  महाराष्ट्र
  • हाल ही में राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस 2024 कब मनाया गया है ?  11 जनवरी 

10 January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में निजी क्षेत्र का चंद्र मिशन ‘ पेरेग्रीन- 1 ‘ किसने लॉन्च किया है ? USA
  • हाल ही में ‘ एआई ओडिसी ‘ किसने लॉन्च किया है ?  माइक्रोसॉफ्ट
  • हाल ही में वर्ष 2024 के पहले चक्रवात ‘ अल्वारो ‘ ने कहाँ तबाही मचाई है ? मेडागास्कर
  • 9 वां भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव – 2023 कहाँ आयोजित होगा ? हरियाणा
  • 10 वाँ ‘ वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट ‘ कहाँ प्रारंभ हुआ है ?  गांधीनगर
  • हाल ही में SC / ST छात्रों के लिए ‘ योग्यश्री ‘ पहल किसने लॉन्च की है ?  पश्चिम बंगाल
  • हाल ही में चर्चा में रही ” फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी ” पुस्तक का संबंध किससे है ?  एमएम नरवणे
  •  हाल ही में देश की पहली स्वस्थ और स्वच्छ फूड स्ट्रीट , ‘ प्रसादम ‘ का उदघाटन कहाँ हुआ  है ? उज्जैन
  • सीबीआरई क्रेडाई रिपोर्ट के अनुसार देश का शीर्ष एमएसएमई राज्य कौनसा है ?  महाराष्ट्र
  • प्रतिवर्ष प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है ? 9 जनवरी

9 January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में शेख हसीना 5 वीं बार किस देश की प्रधानमंत्री चुनी गई है ?  बांग्लादेश
  • हाल ही में छोटे उपग्रहों के विकास के लिए ‘ इसरो – MRIC ‘ में समझौता हुआ है , MRIC का संबंध किससे है ? मॉरीशस
  • हाल ही में किस राज्य के आदि केकिर और वांची लकड़ी के शिल्प को जीआई टैग मिला है ?  अरुणाचल प्रदेश
  • हाल ही में ओएनजीसी ने ‘ केजी डीडब्लूएन- 98 / 2 ‘ ब्लॉक की कलस्टर -2 परियोजना कहाँ प्रारंभ की है ?  आंध्रप्रदेश
  •  हाल ही में बिम्सटेक महासचिव पद पर नियुक्त होने वाले पहले भारतीय अधिकारी कौन है ?  इंद्रमणि पांडे
  • 81 वें गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- मोशन पिक्चर का पुरस्कार किसे मिला है ?  क्रिस्टोफर नोलन
  • हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पर्पल उत्सव 2024 कहाँ प्रारंभ हुआ है ?  गोवा
  • हाल ही में कुम्भ मेले के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा ‘ गंगासागर मेला ‘ कहाँ प्रारंभ हुआ है ? पश्चिम बंगाल
  • हाल ही में पहली अंतर्देशीय जलमार्ग विकास परिषद की बैठक कहाँ प्रारंभ हुई है ?  कोलकाता
  • हाल ही में 10 वीं शताब्दी का कदंब शिलालेख कहाँ खोजा गया है ? गोवा 

8 January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में स्पेसएक्स ने किस देश के पहले निजी वित्त पोषित GEO सैटेलाइट ‘ Ovzon- 3 ‘ को लॉन्च किया है ?  स्वीडन
  • हाल ही में IPS रश्मि शुक्ला किस राज्य की पहली महिला पुलिस महानिदेशक नियुक्त हुई है ?  महाराष्ट्र
  • केंद्र सरकार ने ‘ पृथ्वी विज्ञान योजना ‘ के लिए कितना बजट जारी किया है ? 4,797 करोड़
  • हाल ही में चर्चा में रहे प्रोजेक्ट ‘ वीर गाथा . 3 ‘  किसने लॉन्च किया है ? रक्षा मंत्रालय +  शिक्षा मंत्रालय
  • हाल ही में इसरो ने किस रॉकेट पर पॉलिमर इलेक्ट्रोलाइट मेम्ब्रेन फ्यूल सेल का सफल परीक्षण किया है ?  PSLV – C58
  • हाल ही में चर्चा में रही 750 मेगावाट की ‘ कुप्पा पंप हाइड्रो स्टोरेज परियोजना ‘ का संबंध किससे है ?  गुजरात
  • हाल ही में ‘ कॉलेज फगाथंसी मिशन ‘ का शुभारंभ किसने किया है ? मणिपुर
  • हाल ही में किस देश ने पीएम मोदी पर ‘ अपमानजनक ‘ टिप्पणी के बाद 3 मंत्रियों को निलंबित किया है ? मालदीव 
  • हाल ही में किस राज्य के कपडागंडा शॉल और लांजिया सौरा पेंटिंग को जीआई टेग मिला है ? ओडिशा
  • हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है ? रघुराम अय्यर

6 January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में किस देश के ज्वालामुखी ‘ माउंट लेवोटोबी लाकी – लाकी ‘ में भयंकर विस्फोट हुआ है ? इंडोनेशिया
  • एथलेटिक फुटवियर निर्माता एडिडास , चीन के बाहर एशिया में अपना पहला वैश्विक क्षमता केंद्र कहाँ स्थापित करेगा ? चेन्नई
  •  शिक्षा मंत्रालय ‘ प्रेरणा : एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम ‘ कहाँ से प्रारंभ करेगा ? गुजरात
  • हाल ही में किस राज्य के काला नुनिया चावल जीआई टैग मिला है ? पश्चिम बंगाल 
  • हाल ही में जम्मू – कश्मीर ने रतले जलविद्युत परियोजना के तहत बिजली खरीद समझौता किसके साथ किया है ? राजस्थान
  • हाल ही में ‘ कुवेम्पु पुरस्कार 2023 ‘ से किसे सम्मानित किया गया है ?  शीर्षेदु मुख्योपाध्याय
  • 58 वां अखिल भारतीय डीजीपी , आईजीपी वार्षिक सम्मेलन कहाँ प्रारंभ हुआ ?  जयपुर
  • हाल ही में नेविगेशन सिस्टम मैपल्स ऐप पर दुर्घटना हॉटस्पॉट को मैप करने वाला पहला राज्य कौनसा है ?  पंजाब
  • हाल ही में क्रिकेट इतिहास का सबसे कम समय में पूरा होने वाले टेस्ट मैच की विजेता टीम कौनसी है ? भारत
  • हाल ही में ‘ चंदुबी महोत्सव ‘ कहाँ आयोजित हुआ है ? असम

5 January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड ने ‘ जीसैट -20 ‘ को किस रॉकेट से लॉन्च करने की घोषणा की है ? फाल्कन 9
  • हाल ही में भारत रेडियो टेलीस्कोप प्रोजेक्ट ‘ SKAO ‘ में शामिल हुआ है , ‘ SKAO ‘ की स्थापना कहाँ होगी ? ऑस्ट्रेलिया + अफ्रीका
  • हाल ही में हिम तेंदुआ को किसने राष्ट्रीय प्रतीक घोषित किया है ?  किर्गिस्तान
  • हाल ही में छात्रों के प्रदर्शन का समग्र मूल्यांकन करने के लिए ‘ गुणोत्सव 2024 किसने प्रारंभ किया है ? असम
  • हाल ही में डिजिटल शेंगेन वीजा जारी करने वाला पहला यूरोपीय देश कौनसा है ?  फ्रांस
  • हाल ही में ‘ प्युबिटी एथलीट ऑफ द ईयर- 2023 ‘ से किसे नामित किया गया है ?  विराट कोहली
  • हाल ही में प्रधानमंत्री ने 400 करोड़ रुपये के ‘ फास्ट ब्रीडर रिएक्टर प्लांट ‘ का उद्घाटन कहाँ किया है ?  तमिलनाडु
  • हाल ही में मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ‘ रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना ‘ प्रारंभ करने की घोषणा किसने है ? मध्यप्रदेश
  • हाल ही में देश में पहली बार मल्टी स्पोर्ट्स बीच गेम्स कहाँ प्रारंभ हुए है ?  दीव
  • हाल ही में पुलिस शिकायत निवारण पोर्टलआवाम से , आवाम के लिए कहाँ लॉन्च हुआ है ?  जम्मू – कश्मीर 

4 January Current Affairs in Hindi

  • वर्ष 2024 में ब्रिक्स सम्मेलन किसकी अध्यक्षता आयोजित होगा ? रूस
  • हाल ही में चीन के शोधार्थी जहाज़ पर किसने प्रतिबंध लगाया है ?  श्रीलंका
  • हाल ही में यूरोपीय निवेश बैंक की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला कौन है ?  नादिया कैल्विनो
  • हाल ही में एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ? प्रोफेसर बी आर कंबोज
  • हाल ही में पीएलआई मंजूरी प्राप्त करने वाली पहली भारतीय ईवी कंपनी कौनसी है ?  ओला इलेक्ट्रिक
  • हाल ही में ई – कॉमर्स एप ‘ OppDoor ‘ किसने लॉन्च किया है ? बिन्नी बंसल
  • हाल ही में स्थानीय निकाय संस्थानों की सेवाओं तक डिजिटल पहुंच के लिए ‘ के – स्मार्ट ‘ परियोजना किसने लॉन्च की है ?  केरल
  • हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी डेयरी महासंघ के मुख्यालय की आधारशिला कहाँ रखी गई है ? गुजरात 
  • हाल ही में अंटार्कटिक में सबसे तेज सोलो स्कीइंग का रिकॉर्ड किसने बनाया है ? हरप्रीत चंडी
  • हाल ही में पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौनसा है ? जम्मू – कश्मीर

3 January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में ‘ सैन्य अंतरिक्ष यान ‘ X – 37B ‘ किसने लॉन्च किया है ? स्पेसएक्स
  • हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा 18 मिलियन टन लिथियम भंडार कहाँ खोजा गया है ? यूएसए
  • हाल ही में किस देश की रानी मार्गेथ द्वितीय ने 52 वर्षों बाद अपना पद छोड़ने की घोषणा की है ?  डेनमार्क
  • हाल ही में भारत के लेह लद्दाख ने किस देश के डोंग शहर के साथ ऐतिहासिक सांस्कृतिक और पर्यटन समझौता किया है ? वियतनाम
  • प्रतिवर्ष विश्व पारिवारिक दिवस कब मनाया जाता है ?  1 जनवरी
  • हाल ही में फ़ेलिक्स त्सेसीकेदी किस देश के राष्ट्रपति चुने गए है ? कांगो
  • इंटर – ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम ( ICJS ) के उपयोग में शीर्ष राज्य कौनसा है ?  उत्तर प्रदेश
  • हाल ही में किस देश की बीट्राइस चेबेट ने महिलाओं की 5 किमी दौड़ का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है ?  केन्या
  • हाल ही में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया है ?  रवींद्र कुमार त्यागी
  • हाल ही में किस देश में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप ने व्यापक तबाही मचाई है ? जापान 

2  January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में इसरो ने एक्स – रे पोलरीमीटर सैटेलाइट ‘ एक्सपोसेट ‘ को किससे प्रक्षेपित किया है ?  PSLV – C 58
  • भारत और यूएई के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ डेजर्ट साइक्लोन -2024 ‘ कहाँ प्रारंभ होगा ? राजस्थान
  • एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले डेविड वार्नर का संबंध किससे है ? ऑस्ट्रेलिया
  • वर्ष 2023 में भारत में बाघों की मृत्यु के मामलों में शीर्ष राज्य कौनसा है ?  महाराष्ट्र
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार 1.49 करोड़ निवेशकों की संख्या वाला शीर्ष राज्य कौनसा है ?  महाराष्ट्र
  • हाल ही में प्लास्टिक अपशिष्ट को रासायनिक रूप से पुनर्चक्रित कर ‘ आईएससीसी प्लस ‘ प्रमाणन प्राप्त करने वाली भारत की पहली कंपनी कौनसी है ? रिलायंस समूह
  • हाल ही में हाइड्रोपोनिक कृषि के लिए ‘ इलेक्ट्रॉनिक मृदा ‘ का विकास किसने किया है ?  स्वीडन
  • हाल ही में स्कॉटलैंड में आयोजित ‘ विमेन अंडर -19 स्कॉटिश जूनियर ओपन ‘ का खिताब किसने जीता है ? अनाहत सिंह
  • हाल ही में 12 वां दिव्य कला मेले का उद्घाटन कहाँ हुआ है ? गुजरात
  • हाल ही में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है ?  पिंकी

1  January Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में चर्चा में रहे ड्रिलिंग जहाज ‘ मेंगज़ियांग ‘ का संबंध किससे है ? चीन
  • हाल ही में किस देश ने ब्रिक्स में शामिल न होने की घोषणा की है ? अर्जेंटीना
  • हाल ही में 16 वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?  डॉ . अरविंद पनगढ़िया
  • हाल ही में 100 अरब डॉलर की संपत्ति वाली दुनिया की पहली महिला कौन बनी है ?  फ्रांस्वा बेटनकॉट मेयर्स
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार कोविड -19 और अन्य इंफ्लुएंजा की चुनौतियों से निपटने की क्षमता किसमें है ?  मशरूम
  • हाल ही में ‘ ड्रोन मिशन ‘ प्रारंभ करने की मंजूरी किसने दी है ? महाराष्ट्र
  • देश का पहला पनडुब्बी पर्यटन कहाँ प्रारंभ होगा ?  गुजरात
  • अर्धसैनिक बलों के आधिकारिक संचार और दस्तावेज़ साझा करने के लिए कौनसा एप विकसित किया गया है ? सैंड्स ऐप
  • पीएम मोदी बीएपीएस हिन्दू मंदिर का उद्घाटन कहाँ करेंगे ? अबू धाबी 
  • हाल ही में ‘ महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ‘ का उद्घाटन कहाँ हुआ है ? अयोध्या

January Month Important Days And Theme

1 जनवरी, 2 जनवरी, 3 जनवरी4 जनवरी, 5 जनवरी, 6 जनवरी, 7 जनवरी, 8 जनवरी, 9 जनवरी10 जनवरी, 11 जनवरी, 12 जनवरी13 जनवरी14 जनवरी15 जनवरी16 जनवरी, 17 जनवरी, 18 जनवरी, 19 जनवरी, 20 जनवरी, 21 जनवरी, 22 जनवरी, 23 जनवरी24 जनवरी25 जनवरी, 26 जनवरी, 27 जनवरी 28 जनवरी, 29 जनवरी, 30 जनवरी31 जनवरी,