MAY 2022 CURRENT AFFAIRS
Q. IRCTC की पहली ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ कब से चलाई जाएगी ?
ANS : 21 जून, 2022
EXPLANATION :
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के बारे में जाने ?
-
IRCTC की पहली ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ 21 जून, 2022 से चलाई जाएगी।
-
यह ट्रेन भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों तक जाएगी
-
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की एक यात्रा 18 दिन की होगी।
-
इस ट्रेन का पहला सफर दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू होगा।
-
यह ट्रेन स्वदेश दर्शन योजना के रामायण सर्किट पर चलेगी।
-
इन ट्रेनों को केंद्र सरकार की “देखो अपना देश” पहल के तहत लॉन्च किया गया है।
-
इसका पहला ठहराव भगवान राम के जन्मस्थल अयोध्या में होगा।
-
अयोध्या में पर्यटक श्री राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे।
-
भगवान राम के छोटे भाई भरत के नंदीग्राम स्थित मंदिर भी जाएंगे।
-
इनमें नेपाल के जनकपुर में स्थित राम जानकी मंदिर भी शामिल है।
-
जनकपुर माता सीता का जन्मस्थान है।
-
अयोध्या के बाद ट्रेन बिहार के बक्सर ,सीतामढ़ी वाराणसी ,नासिक, किष्किंधा (हंपी) और रामेश्वरम आदि स्थानों पर भी जाएगी।
भद्राचलम, तेलंगाना इस ट्रेन का अंतिम ठहराव होगा। इसके बाद ट्रेन वापस दिल्ली के लिये रवाना होगी।