हरित हाइड्रोजन के लिए IOCL , L&T और ReNew Power का संयुक्त उद्यम

   APRIL 2022  CURRENT AFFAIRS

हरित हाइड्रोजन  के लिए 

IOCL ,  L&T  और ReNew Power का संयुक्त उद्यम 

देश की सबसे बड़ी पैट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन इंजीनियरिंग व निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro) और अक्षय ऊर्जा कंपनी रिन्यू पावर(ReNew Power) ने हरित हाइड्रोजन कारोबार विकसित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम बनाया है

  • संयुक्त उद्यम के तहत शून्य  कार्बन उत्सर्जक हाइड्रोजन का निर्माण किया जाएगा 
  • हरित कार्बन का उपयोग  
    • रिफाइनरी से लेकर इस्पात संयंत्र ओर ऑटोमोबाइल तक के लिए किया जाता है 
  • सरकार ने फरवरी में हरित हाइड्रोजन नीति को अधिसूचित किया था 
  • इस नीति  का उद्देश हरित हाइड्रोजनहरित अमोनिया के उत्पादन को बढ़ावा देना है

IOCL- Indian Oil Corporation Ltd

  • अध्यक्ष(Chairman): श्रीकांत माधव वैद्य
  • मुख्यालय: नई दिल्ली
  • स्थापित: 30 जून 1959
  • आधिकारिक ब्रांड शुभंकर(mascot) – ‘इंडियनऑयल राइनो’