अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया जाता है ?
पूरे विश्व में प्रतिवर्ष 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2023 में हम 24 वां अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मना रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2023 का विषय क्या है ?
वर्ष 2023 अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का विषय – ‘multilingual education – a necessity to transform education’ हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पहली बार कब मनाया गया था ?
यूनेस्को की वेबसाइट के अनुसार पहला अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस वर्ष 2000 में मनाया गया था। वर्ष 2023 में हम 24 वां अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मना रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस क्यों मनाया जाता है ?
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि विश्व में भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा मिले।
दुनिया के प्रत्येक क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार के लोग रहते हैं और उनकी भाषा और संस्कृति भी अलग-अलग होती है। भाषा और संस्कृति के अलावा वे लोग पारंपरिक ज्ञान भी रखते हैं। लेकिन दूसरे क्षेत्रों के लोग उनके पारंपरिक ज्ञान से अनजान रहते हैं। इस कारण से उनके पारंपरिक ज्ञान लुप्त ना हो जाए उनको जीवंत रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है। ताकि मातृभाषा के माध्यम से ही वह लोग अपने पारंपरिक ज्ञान को विश्व के दूसरे क्षेत्रों तक पहुंचा सके। इसीलिए बहुभाषावाद को बढ़ावा दिया जाता है।
मातृभाषा दिवस को मनाने के पीछे यह भी कारण है की बच्चे का जब जन्म होता है तो वह सबसे पहले अपनी मातृभाषा को सीखता है और मातृभाषा में ही अगर उसे पढ़ाया जाता है तो वह जल्दी सभी चीजें सीखने लगता है।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुरुआत किस संस्था के द्वारा किया गया था ?
वैसे देखा जाए तो अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को मनाने की पहल की शुरुआत बांग्लादेश के द्वारा किया गया था लेकिन इसे यूनेस्को के द्वारा 1999 में पहली बार मान्यता मिला .