अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस – (International Children’s Book Day – ICBD) प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है ? 2 अप्रैल

 Q.अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस – (International Children’s Book Day – ICBD)  प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है ?

  • ANSWER – 2 अप्रैल
  • अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस 2022′ का विषय  “कहानियां पंख हैं जो आपको हर दिन उड़ने में मदद करती हैं।” 
  • इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल (International Board on Books for Young People – IBBY) द्वारा 1967 से प्रतिवर्ष 2 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस – (International Children’s Book Day – ICBD) का आयोजन किया जाता है। 

इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल (International Board on Books for Young People – IBBY)

  • मुख्यालय: बेसल, स्विट्ज़रलैंड
  • संस्थापक: जेला लेपमैन
  • स्थापित: 1953, ज्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड

Leave a Reply