HDFC Ltd का HDFC Bank में विलय होगा

 

   APRIL 2022  CURRENT AFFAIRS

भारत की  सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड(HDFC Ltd) का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक(HDFC Bank) में विलय होगा 

  • करीब 40 अरब डॉलर के अधिग्रहण सौदे से वित्तीय सेवा क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी अस्तित्व में आएगी  
  • यह देश के कंपनी इतिहास का सबसे बड़ा सौदा होगा
  • बैंकिंग क्षेत्र में इस तरह का यह दूसरा विलय  है 
  • इससे पहले अक्टूबर 2001 में ICICI Limited ने इसी प्रकार का विलय अपनी बैंक इकाई  ICICI Bank में किया था

HDFC bank

  • मुख्यालय: मुंबई
  • स्थापना: अगस्त 1994
  • CEO: शशिधर जगदीशन
  • अध्यक्ष(Chairman): अतनु चक्रवर्ती
  • HDFC bank टैगलाइन: हम आपकी दुनिया को समझते हैं।(We understand your world)