रमेशबाबू प्रज्ञानानंद (Rameshbabu Pragyanand)
- भारत के ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने अमेरिका के मायामी में आयोजित एफटीएक्स क्रिप्टो कप (FTX Crypto Cup) में नॉर्वे के शतरंज ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है।
- रमेशबाबू प्रज्ञानानंद भारत के शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं।
- वह ग्रैंडमास्टर की उपाधि प्राप्त करने वाले पाँचवें सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं।
- उनकी बहन वैशाली रमेशबाबू भी शतरंज की खिलाड़ी हैं और उन्होंने इंटरनेशनल मास्टर्स और वुमन ग्रैंडमास्टर का खिताब जीता है।
- प्रज्ञानान्द रमेशबाबू का जन्म 10 अगस्त 2005 को चेन्नई में हुआ था।