First CSR Policy of Jharkhand 2020 (झारखण्ड की पहली सी.एस.आर. (CSR) नीति 2020)

झारखण्ड की पहली सी.एस.आर. (CSR) नीति 2020

  • 4 फरवरी, 2021 को झारखण्ड मंत्रीमंडल की बैठक में राज्य की पहली CSR नीति (झारखण्ड सी.एस.आर. नीति 2020) को मंजूरी प्रदान की गई। 
  • पहली सी.एस.आर. नीति की मदद से राज्य सरकार, कॉरपोरेट सिविल सोसायटी व अन्य संगठनों के बीच साझेदारी बनेगी और उनकी प्राथमिकताओं एवं गतिविधियों को सुव्यवस्थित करना सुगम होगा। 
  • इस नई नीति से कॉरपोरेट को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
  • इस नई नीति के लक्ष्य को साकार करने हेतु मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उधोग विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत झारखण्ड कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।
  • यह प्राधिकरण राज्य में निवेश बढ़ाने की दिशा में काम करेगा।
  • झारखण्ड CSR परिषद् झारखण्ड CSR प्राधिकरण की स्थापना के बाद स्वतः भंग हो जाएगा।
  • नई नीति के तहत पारदर्शिता लाने और कशल एवं निर्बाध सूचना । प्रवाह सुनिश्चित करने हेतु CSR पोर्टल शुरू किया जाएगा।
  • इस पोर्टल में सेक्टर जिलों विभागों इत्यादि के अनुसार सी.एस. आर. के तहत वित्त पोषित की जा रही. वर्तमान योजनाओं क निपटारा होंगे। 
  • इसके अलावा सी.एस.आर. फंडिंग की नीति और परिचालन दिशा निर्देश, परियोजना प्रस्ताव हेतु प्रारूप कॉरपोरेट पंजीकरण फान एम.ओ.यू. से संबंधित अन्य सभी क्विज पोर्टल पर उपलब्ध होग

Leave a Reply