आर्थिक समितियां Economic Committies Questions
1. मीरा सेठ समिति का सम्बन्ध किससे था ?
(a) हथकरघे के विकास से (b) रोजगार में लिंग भेद से
(c) बालश्रम की समाप्ति से (d) कार्यरत महिलाओं के कल्याण से
2.शंकरलाल गुरु समिति का सम्बन्ध किससे था ?
(a) कृषि विपणन
(b) कृषि उत्पादन
(c) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(d) कृषि निर्यात
3. जानकी रामन समिति का गठन किस उद्देश्य से किया गया था?
(a) डाकघरों में जमा बढ़ाने के लिए सुझाव देने हेतु
(b) बैंकिंग ढाँचे में सुधार हेतु सुझाव देने के लिए
(c) औद्योगिक वित्त की अव्यवस्थाओं की जाँच हेतु
(d) बैंकों की प्रतिभूतियों के सौदों की जाँच हेतु
4. नायक समिति का सम्बन्ध किससे है ?
(a) कुटीर उद्योगों से
(b) लघु उद्योगों से
(c) भारी उद्योगों से
(d) इनमें से सभी
5. रेखी समिति का संबंध किससे था ?
(a) अप्रत्यक्ष करों के सम्बन्ध में समान नियमावली बनाने से ।
(b) बैंकिंग ढाँचे में परिवर्तन से ।
(c) प्रतिभूति घोटाले से
(d) इनमें से कोई नहीं
6. नरसिम्हम समिति ने किस सम्बन्ध में अपने सुझाव केन्द्र सरकार को दिए थे?
(a) उच्च शिक्षा सुधार सम्बन्धी
(b) कर संरचना सुधार सम्बन्धी
(c) बैंकिंग संरचना सुधार सम्बन्धी ।
(d) पंचवर्षीय योजनाओं के क्रियान्वयन सुधार सम्बन्धी
7. ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध किससे था ?
(a) औद्योगिक रूग्णता
(b) चारा घोटाला
(c) चीनी घोटाला
(d) शेयर घोटाला
8. सुन्दर राजन समिति का सम्बन्ध किससे है ?
(a) पेट्रोलियम (b) शिक्षा
(c) लघु उद्योग (d) विद्युत्
9. सरकारिया समिति किस विषय-वस्तु से सम्बन्धित थी?
(a) अप्रत्यक्ष कर
(b) कर प्रशासक
(c) केन्द्र राज्य सम्बन्ध
(d) रेलवे किराया भाड़ा
10. भूतलिंगम समिति सम्बन्धित है
(a) V.A.T. से
(b) M.O.D.V.A.T. से
(c) M.A.N.V.A.T. से
(d) M.A.T. से
11. एल० के० झा समिति ने किस कर का सुझाव दिया था ?
(a) V.A.T.
(b) M.O.D.V.A.T.
(c) M.A.N.V.A.T.
(d) M.A.T.
12. चेलैया समिति किस क्षेत्र में जाँच हेतु गठित की गई थी?
(a) प्रत्यक्ष कर
(b) अप्रत्यक्ष कर
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
13. रेखी समिति गठित की गई
(a) प्रत्यक्ष कर सुधार के लिए
(b) अप्रत्यक्ष कर सुधार के लिए
(c) केन्द्र राज्य सम्बन्ध के लिए
(d) बैंकिंग सुधार के लिए
14. भण्डारी समिति ने किसके सम्बन्ध में अपनी सिफारिशें प्रस्तुत की थी?
(a) दूरसंचार क्षेत्र में निजी इकाइयों के प्रवेश
(b) रेलवे के क्षेत्रों का पुनर्गठन
(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की पुनर्संरचना
(d) पेट्रोलियम क्षेत्र में सुधार
15. निम्नलिखित समितियों में से किसके द्वारा वित्तीय समावेशन पर अपनी संस्तुतियाँ
दी गई है ?
(a) राकेशमोहन समिति
(b) सिन्हा समिति
(c) रंगराजन समिति
(d) केलकर समिति
[UPPCS, 2014]
16. आर० एन० मलहोत्रा कमेटी सम्बन्धित है
(a) बीमार उद्योगों से
(b) कर सुधारों से
(c) बीमा क्षेत्र से
(d) बैंकिंग क्षेत्र से
[BPSC, 2015]
17. आबिद हुसैन समिति किस मंत्रालय द्वारा गठित की गई थी?
(a) योजना आयोग
(b) वित्त मन्त्रालय
(c) उद्योग मन्त्रालय
(d) रक्षा मन्त्रालय
18. आबिद हुसैन समिति गठित की गई
(a) उद्योगों के विविधीकरण हेतु
(b) लघु उद्योगों की समस्याओं के निवारण हेतु
(c) हथकरघा उद्योगों की समस्याओं के निवारण हेतु
(d) निर्यात संवर्द्धन हेतु
19. नायक समिति की स्थापना का उद्देश्य था
(a) छोटे पैमाने के उद्योगों की साख समस्या की जाँच करना
(b) छोटे उद्योगों की रूग्णता से सम्बन्धित पहलूओं की जाँच करना
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
20. चन्द्रशेखरन समिति किससे सम्बन्धित है ?
(a) अन्तरिक्ष अभियान से
(b) शेयरों से
(c) राजस्व से
(d) शिक्षा से
21. रंगराजन समिति की रिपोर्ट का विषय वस्तु था
(a) कपड़ा उद्योग का आधुनिकीकरण
(b) शेयर घोटाले की जाँच करना
(c) चीनी घोटाले की जाँच करना
(d) भुगतान सन्तुलन के घाटों को नियंत्रण में रखने के लिए उपाय सुझाना
22. कर सुधार समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था ?
(a) प्रणव मुखर्जी
(b) के० पी० नरसिम्ह
(c) एस० जानकीरामन
(d) राजा चेलैया
23. किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की थी?
(a) भूतलिंगम समिति
(b) वान्चू समिति
(c) राज समिति
(d) चेलैया समिति
24. कर संरचना सम्बन्धी सुधारों के लिए गठित की गई समिति थी
(a) नरसिंहम समिति
(b) चेलैया समिति
(c) गाडगिल समिति
(d) केलकर समिति
25. निम्नलिखित में कौन बेमेल है ?
(a) रेखी समिति – आयात-निर्यात प्रक्रिया सरलीकरण
(b) नंजुन्दप्पा समिति- रेल किराया भाड़ा
(c) रंगराजन समिति- भुगतान असन्तुलन
(d) गोइपोरिया समिति – बैंकिंग सेवा सुधार
26. निम्न में से कौन-सी. समिति भारत में निर्धनता के अनुमानों से सम्बन्धित रही है ?
(a) विजय केलकर समिति
(b) सुरेश तेंदुलकर समिति
(c) एस० पी० गुप्ता समिति
(d) लकड़ा वाला समिति
(RAS/RTS, 2013]
27. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली जनसंख्या के अनुमान के नये मानक निर्धारित करने के लिए भारत सरकार ने एक समिति गठित की थी। निम्नलिखित में से इस समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) सुरेश तेंदुलकर
(b) वी० सिद्धार्थ
(c) निर्मला देशपाण्डे
(d) प्रो० जानकीरमन
[UPPCS, 2013]
28. 1994 में जनसंख्या नीति के लिए किस समिति का गठन किया गया था?
(a) स्वामीनाथन समिति
(b) दांतेवाला समिति
(c) गोईपोरिया समिति
(d) नाडकर्णी समिति
29. कौन-सी समिति औद्योगिक क्षेत्र के क्रियाकलापों से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) हजारी समिति
(b) गोस्वामी समिति
(c) वैद्यनाथन समिति
(d) दत्ता समिति
30. औद्योगिक रूग्णता से सम्बन्धित समिति है
(a) तिवारी समिति
(b) गोस्वामी समिति
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
31. सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति है
(a) सोधानी समिति
(b) गोईपोरिया समिति
(c) वेणुगोपाल समिति
(d) मालेगाम समिति
32. अप्रत्यक्ष कर से सम्बन्धित समिति है
(a) वान्चू समिति
(b) चेलैया समिति
(c) रेखी समिति
(d) सरकारिया समिति
33. अप्रत्यक्ष कर से सम्बन्धित समिति नहीं है
(a) एल० के० झा समिति
(b) वान्चू समिति
(c) रेखी समिति
(d) इनमें से सभी
34. भारत में गठित पहली सहकारी समिति थी
(a) साख समितियाँ
(b) विपणन समितियाँ
(c) कृषि समितियाँ
(d) गृह समितियाँ
35. नरसिंहम रिपोर्ट का संबंध किसके पुनर्गठन से है ?
(a) आय कर
(b) विक्रय कर
(c) बैंकिंग संस्थान
(d) बीमा उद्योग
[MPPSC 1993]
36. चेलैया समिति का सम्बन्ध है
(a) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में सुधार
(b) बैंकिंग प्रणाली में सुधार
(c) आयात-निर्यात नीति
(d) इनमें से कोई नहीं
[MPPSC 1994]
37. बी. के चतुर्वेदी कमेटी ने निम्नलिखित में से किससे संबन्धित कार्य किया है?
(a) केन्द्र राज्य सम्बन्धों की समीक्षा
(b) परिसीमन अधिनियम की समीक्षा
(c) कर सुधार और राजस्व में वृद्धि के उपाय
(d) तेल क्षेत्र में कीमत सुधार
[IAS 2009]
38. तारापोर समिति निम्नलिखित में से किस एक से सम्बन्धित थी?
(a) विशेष आर्थिक क्षेत्र
(b) पूर्ण पूँजी लेखा संपरिवर्तनीयता
(c) विदेशी मुद्रा बाजार
(d) भारतीय अर्थव्यवस्था पर तेल की कीमतों का प्रभाव
[IAS 2007]
39. निम्नलिखित समितियों में से किस समिति ने भारत में वित्तीय क्षेत्र सुधारों की जाँच की और सुझाव दिए ?
(a) भगवती समिति
(b) आबिद हुसैन समिति
(c) नरसिम्हम समिति
(d) चेलैया समिति
[SSC 2014]
40. केलकर टास्क फोर्स की सिफारिशों का सम्बन्ध किससे है?
(a) बैंकिंग से
(b) करों से
(c) विदेशी निवेश से
(d) व्यापार से
[MPPSC 2006]
41. राज कमेटी किससे सम्बन्धित थी ?
(a) कृषि से
(b) वृहत उद्योगों से
(c) लघु उद्योग से
(d) बैंकिंग से [SSC 2015]
42. भारतीय आयकर अधिनियम की धारा-88 में उपलब्ध आयकर छूट को समाप्त
करने की सिफारिश निम्नलिखित में से किस समिति ने की है?
(a) चेलैया समिति
(b) केलकर समिति
(c) सोम समिति
(d) रंगराजन समिति
[UPPCS 2016]
43. दीपक पारिख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ निम्नलिखित में से किस एक उद्देश्य के लिए गठित की गई थी?
(a) कुछ अल्पसंख्यक समुदायों की वर्तमान सामाजिक आर्थिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए
(b) अवसंरचना के विकास और वित्तीयन के लिए उपाय सुझाना
(c) आनुवंशिकता रूपान्तरित जीवों के उत्पादन के विषय में एक नीति बनाना
(d) केन्द्रीय बजट में राजकोषीय घाटा कम करने के उपाय सुझाना [IAS 2009]